Cricket News – डेविड वॉर्नर के बल्ले से नहीं लगी थी बॉल फिर भी अंपायर ने दिया OUT मचा बवाल क्या सच में NOT OUT थे डेविड वॉर्नर जाने

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 का बड़ा स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया शुरू में कुछ लड़खड़ाती नज़र आई. हालांकि, उसने अंत में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली.

बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन वह जिस तरह से आउट हुए अब उसपर विवाद खड़ा हो गया है.

दरअसल, डेविड वॉर्नर जब अच्छे रंग में दिख रहे थे तब पाकिस्तान के शादाब खान 11वें ओवर में बॉलिंग करने आए. शादाब खान की पहली ही बॉल पर डेविड वॉर्नर के बल्ले से बॉल टच हुई और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के ग्लव्स में जा पहुंची.

अपील होने पर अंपायर ने डेविड वॉर्नर को आउट दिया, वो पवेलियन भी लौट गए. लेकिन जब बाद में रिप्ले देखा गया तो पता लगा कि बॉल डेविड वॉर्नर के बल्ले से टच ही नहीं हुई थी. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या डेविड वॉर्नर को बिल्कुल भी पता नहीं लगा.

साथ ही अगर करीबी मामला था कि अंपायर ने थर्ड अंपायर के हवाले ये फैसला क्यों नहीं छोड़ा. डेविड वॉर्नर ऐसे वक्त पर आउट हुए थे, जब ऑस्ट्रेलिया कुछ मजबूत स्थिति में दिख रहा था और पाकिस्तान बैकफुट पर था. लेकिन बाद में मैच में पाकिस्तान की वापसी हुई.

पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में डेविड वॉर्नर बेहतरीन टच में दिखाई पड़ रहे थे. उन्होंने 30 बॉल में 49 रनों की पारी खेली और इस दौरान 3 छक्के, 3 चौके भी जड़े. डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी में दो टप्पे वाली बॉल पर एक छक्का भी जड़ा था.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।