Cricket News – भारतीय क्रिकेट टीम ने देश को दिया दिवाली का तोहफा, पाकिस्तान को चार विकेट से हराया

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

विराट कोहली ने खेली 82 रनो की आतिशी पारी
T20 World Cup 2022 News। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी 82 रनों की सहायता से भारतीय टीम ने रविवार को यहां टी20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया।
रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाने में विराट का ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी अच्छा साथ दिया। पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 15 रन बनाये।
इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पाक ने निधारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 159 रन बनाये। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने 20 वें ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
मैच में अपनी शानदार पारी के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच का इनाम मिला। विराट ने 53 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाकर 82 रन बनाये।
इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का विकेट खो दिया। राहुल ने 4 रन ही बनाए।
वहीं हारिस रऊफ ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा 4 को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट करवाया भारतीय टीम को करार झटका दिया।
युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों पर 2 चौकों लगाकर 15 रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार बने। इसके बाद विराट और हार्दिक के बीच 113 रनों की शतकीय साझेदारी हुई जिसकी बदौलत भारतीय टीम जीत की ओर अग्रसर हुई। पाक की ओर से हारिस रउफ और मो नवाज ने दो-दो विकेट लिए जबकि नइम को एक विकेट मिला।
वहीं इससे पहले भारतीय टीम के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही पर शान मसूद 52 और इफ्तिखार अहमद 51 ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 8 विकेट पर 159 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट लिए।
सट्टा बाजार के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस खेल पर कई करोड़ों का दांव लगा था, जैसे जैसे खेल आगे बढ़ रहा था वैसे वैसे रकम में घट बढ़ जारी थी, खेल  आखिरी गेंद तक सट्टेबाजों के लिए  ‘सरप्राइज़’ था, और अंततः भारत की जीत के साथ ही कइयों को नफा नुकसान दिखा गया।     
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।