Cricket News – महिला वनडे विश्व कप: आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा की, विश्व विजेता को मिलेंगे 10 करोड़

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Sports News. इस साल मार्च में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। इस बार विश्व विजेता टीम को करीब 10 करोड़ रुपये (1.32 मिलियन यूएस डॉलर) मिलेंगे, जो कि 2017 विश्व कप के दौरान चैंपियन टीम को मिली राशि से दोगुनी है।

ओवरऑल प्राइज मनी में भी 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वालीं आठ टीमों के बीच करीब 26 करोड़ रुपये की राशि बांटी जाएगी, जो कि पिछली बार से 11 करोड़ रुपये ज्यादा है। 2017 महिला वनडे विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था। वहीं, इस बार यह टूर्नामेंट 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड में आयोजित होने जा रही है।

रनर अप टीम को मिलेंगे 4.51 करोड़ रुपये
इस बार रनर अप टीम को भी 4.51 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें भी पिछली बार से करीब दो करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 2017 में टीम इंडिया रनर अप रही थी। वहीं, इंग्लैंड ने विश्व कप का खिताब जीता था। सेमीफाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बारिश होगी। हारने वाली दोनों टीमों को 2.26 करोड़ रुपए (300,000 यूएस डॉलर) बतौर प्राइज मनी मिलेगी। ग्रुप-स्टेज से हारकर बाहर होने वाली टीमों को 52.70 लाख रुपये (70,000 यूएस डॉलर) मिलेंगे। पिछले वर्ल्ड़ कप में यह राशि 22.58 लाख रुपये (30000 यूएस डॉलर) थी।

भारतीय टीम पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है। वहां टीम एक टी-20 और पांच वनडे मैच की सीरीज खेल रही है। इसकी शुरुआत नौ फरवरी से नेपियर में हुई। इसके बाद छह मार्च से टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद टीम ग्रुप स्टेज में 10 मार्च को न्यूजीलैंड, 12 मार्च को वेस्टइंडीज, 16 मार्च को इंग्लैंड, 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया, 22 मार्च को बांग्लादेश और 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा महिला विश्व कप
महिला विश्व कप 2022 में ग्रुप स्टेज के 28 मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जिसमें हर टीम एक-दूसरे से एक बार भिड़ेगी। इसके बाद अधिक अंक वाली चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। एक मैच जीतने पर टीम को दो अंक मिलेंगे, जबकि मैच टाई या बेनतीजा रहने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच न्यूजीलैंड के छह शहरों ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, ड्यूनेडिन, हेमिल्टन, वेलिंग्टन और तौरंगा में खेले जाएंगे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।