Crime News – पटवारी को धमकाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध प्रशासन ने दर्ज कराई एफआईआर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

शासकीय कर्मियों के विरुद्ध ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर श्री सिंह
इंदौर। पटवारी को धमकाने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ इंदौर जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। लसूड़िया थाने में अश्वनी मिश्रा के खिलाफ लोक सेवक को डराने एवं उनके विरूद्ध अपराधिक बल का प्रयोग करने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि शासकीय कर्मियों के विरुद्ध ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आवश्यकता पड़ने पर इनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करके जेल में निरुद्ध करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
  उल्लेखनीय है कि फिनिक्स टाउनशिप कैलोद हाला के पीड़ितो के भूखण्डों नप्ती व कब्जा देने की कार्यवाही के दौरान अश्विनी मिश्रा निवासी 93, फिनिक्स टाउनशिप कालोनी, कैलोदहाला इन्दौर द्वारा हल्का पटवारी ग्राम कैलोद हाला श्री हुकुम सिंह यादव से अभद्रता व गाली गलौच हाथापाई कर जान से मारने की धमकी दी गई।
श्री हुकुम सिंह यादव लोक सेवक के नाते अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे तब आरोपी द्वारा उन्हे भयोपरत कर स्वेच्छापूर्वक चोट पहुचाई गई और लोक सेवक के नाते अपने कर्तव्य के निर्वहन से निवारित एव भयोपरत करने के आशय से आपराधिक बल का प्रयोग किया।
एक अन्य पीडित महिला द्वारा भी अश्विनी मिश्रा और मुकेश चौकसे द्वारा फिनिक्स टाउन कालोनी, कैलोद हाला के लोगो के मकान बनाने के लिये पैसे मांगने और डराने धमकाने का कृत्य करने तथा जो पैसे नही देता है उससे मारपीट करना बताया है।
उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये अश्विनी मिश्रा के विरुद्ध भादवि के धारा 332, 353,294, 506 एव अन्य सुसंगत धाराओं के तहत लसूड़िया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।