इंदौर क्राइम | सूरज नगर खजराना इंदौर में हुई चाकूबाजी की घटना में थाना खजराना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 307 के प्रकरण दर्ज किया जाकर, फरार 04 आरोपी गणों को गिरफ्त में लिया गया, जिनमे 03 अपचारी बालक व 01 आरोपी बालिग है । पुराने विवाद की बात को लेकर अपने साथियों के साथ किया था जानलेवा हमला।
दिनांक 22 फरवरी 2022 रात्रि में फरिदिया राधा पति कैलाश पवार निवासी सूरज नगर खजराना इंदौर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि रात 11.30 बजे घर के बाहर विवाद होने की आवाज आई तो देखा कि जीवन राठौर व अन्य साथी उसके भाई विजय पिता दशरथ मालवीय उम्र 25 साल निवासी सूरज नगर इंदौर के साथ पुराने विवाद की बात को लेकर विवाद कर रहे थे एवं नाबालिक द्वारा उसके जेब से चाकू निकालकर भाई विजय के पेट में मार दिया तथा सभी भाग गए। जिसे घायल अवस्था में myh अस्पताल में भर्ती किया। उक्त पर से आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 307,294, 506, 34 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच में आरोपी जीवन पिता शंकरलाल राठौड़ उम्र 32 साल निवासी सूरज नगर इंदौर व तीन अपचारी बालकों को त्वरित कार्यवाही कर अल्प समय में गिरफ्त में लिया गया, जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उपनिरीक्षक हरि सिंह धार्वे व टीम की सराहनीय भूमिका रही।

