Crime News Indore – हाउसिंग एप पर दिया विज्ञापन, आरोपित ने आनलाइन ठगे 15 हजार रुपये

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

एमआइजी थाना पुलिस ने आनलाइन ठगी के मामले में फोन नंबर के आधार पर अज्ञात बदमाश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।आंबेडकर नगर में रहने वाली 49 वर्षीय वर्षा उइके ने 24 दिसंबर 2021 को थाने में शिकायती आवेदन दिया था। साथ ही साइबर सेल को भी शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के बाद रविवार को केस दर्ज किया है।

महिला ने बताया कि उन्होंने हाउसिंग एप पर मकान किराए से देने के लिए विज्ञापन दिया था। उनके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आया था। उसने खुद को सीआइएफ का अधिकारी बताते हुए अपना नाम सचिन शर्मा बताया। आरोपित ने महिला से कहा कि आपने जो मकान किराए पर देने का विज्ञापन हाउसिंग एप पर दिया है, उसे वह किराए पर लेना चाहता है। वर्षा ने इस मकान का किराया पांच हजार रुपये और एडवांस के रूप में पांच हजार सहित कुल 10 हजार रुपये देने के लिए कहा। इस पर आरोपित ने आनलाइन रुपये ट्रांसफर करने के बहाने महिला के खाते से एक बार में पांच हजार और दूसरी बार में नौ हजार 999 रुपये निकाल लिए। खाते से रुपये कटने का मैसेज आने पर महिला को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो गई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। साइबर सेल इस तरह की ठगी को लेकर लगातार लोगों को आगाह करती है कि किसी भी अनजान व्यक्तियों के नंबर पैसों का लेन-देन न करें। कई बार आनलाइन ठगी को लेकर एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है।

लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से रुपए कटे

सचिन ने रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कहते हुए वर्षा से फोन-पे अकाउंट की जानकारी ले ली। थोड़ी देर बाद रुपए ट्रांसफर नहीं होने की बात करते हुए वर्षा से फोन पे अकाउंट की डिटेल मांगी ओर एक लिंक भेजी। इस पर क्लिक करने के बाद वर्षा के खाते से दस हजार रुपए कट गए। उन्होंने बाद में उक्त नंबर पर लगातार कॉल किया। लेकिन आरोपी ने कॉल रिसीव नही किया। फिलहाल मामले में एमआईजी पुलिस जांच में जुटी है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।