Crime News Indore – लाखों के लेन देन के लिए हुआ व्यवसायी का अपहरण

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore Crime News:63 वर्षीय सिकंदर सचदेवा के अपहरण की गुत्थ सुलझ गई है। पुलिस ने पूर्व विधायक मुकामसिंह किराड़े के रिश्तेदार सुखराम कनेस सहित चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। सचदेवा से शराब के 19 लाख रुपये का लेनदेन था। आरोपितों ने महेश्वर के शराब तस्कर राजू सुपारी के जरिए ढाबे पर बुलाया और धार क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर अगवा कर लिया। पुलिस का दावा है अपहर्ता भी शराब तस्करी में लिप्त है और अवैध शराब के सिलसिले में इंदौर आए थे।

एसपी(पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक द्वारका(दिल्ली) निवासी सिकंदर सचदेवा का सोमवार शाम 5 बजे सफेद रंग की कार(स्कॉर्पियो) में आए बदमाशों ने उस वक्त अपहरण कर लिया था जब वो परिचित सुरेश उर्फ राजू आनंद के साथ सांवेर रोड़ स्थित दीपमाला ढाबा पर बैठे हुए थे। बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच(धार) का अफसर बताया और सचदेवा को कुक्षी ले जाकर होटल प्रिंस में बंधक बना लिया

आरोपित फिरौती की मांग करते इसके पहले क्राइम ब्रांच और बाणगंगा थाना पुलिस के दल ने छापा मारकर सचदेवा को मुक्त करवा लिया। पुलिस ने सुखराम पुत्र बसंत कनेस निवासी खरखड़ी बड़ी अलीराजपुर,दिग्विजय पुत्र मोहन रावत निवासी बड़ी जिला अलीराजपुर,दिनेश पुत्र रतनलाल अलावा निवासी रोजा कुशी और करण पुत्र मगनसिंह अलावा निवासी रोजा कुक्षी जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार कर लिया।

सुखराम पूर्व विधायक मुकामसिंह किराड़े का रिश्तेदार है और सचदेवा से उसको 20 लाख रुपये लेने थे। सूत्रों के मुताबिक रुपये मुकामसिंह के ही थे जो चार साल पूर्व शराब व्यवसाय के लिए सचदेवा के बेटे चेतन को दिए थे। हालांकि मुकाम की अपहरण में भूमिका नहीं मिली है। पुलिस ने उनकी लोकेशन निकाली तो महाराष्ट्र की मिली।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।