इंदौर पुलिस की कार्रवाई : पेट्रोल पंप लूट की प्लानिंग कर रहे छह अपराधी गिरफ्तार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Crime News Indore। तरक्की के साथ-साथ इंदौर में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं। अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम भी लागातार सक्रिय है। बुधवार रात को क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए डकैती डालने जा रहे छह आदतन अपराधियों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से तीन वाहन मौके से जब्त किए गए हैं। वहीं, दूसरी नशे की लत को पूरा करने वाहनों की चोरी, लूट और डकैती डालने वाले गिरोह के पास से चोरी के सात वाहन भी जब्त किए है।

जांच अधिकारी सचिन त्रिपाठी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोइथराम मंडी इलाके में कुछ बदमाश पेट्रोल पंप को लूटने के इरादे से खड़े हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच और राजेंद्र नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए घेराबंदी कर छह बदमाशों को पकड़ा। आदतन अपराधियों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वो माणिकबाग रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। उनका गिरोह नशे की लत को पूरा करने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम देता है।

वहीं, बदमाशों से मौके पर तीन वाहन और चोरी के सात वाहनों को बरामद किया है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से छह धारदार चाकू, एक पेचकस, एक लोहे की टामी, एक प्लायर और चोरी के दोपहिया वाहन पुलिस ने जब्त किए है। पकड़े गए बदमाश डकैती की योजना बनाते धराए है और सभी इंदौर के जिले के ही रहने वाले है। आरोपियों के नाम पवन उर्फ रवि जसोदिया, अर्जुन राठौर, प्रथम पिता सामंत, जीत उर्फ जीतू लुहार , दीपक उर्फ गोटू उर्फ छोटू अंजले और दीपक राठौर बताए जा रहे हैं।

वहीं, पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपियों से अन्य स्थानों पर की गई वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है। उनके पुराने आपराधिक रेकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, इंदौर पुलिस की तत्परता के चलते एक बड़ी डकैती की योजना निष्फल हो गई है। पुलिस की पूछताछ जारी है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।