ट्रक गुजरात का, शराब हरियाणा की, ड्राइवर क्लीनर यूपी के
Indore Crime News. हरियाणा से शराब लेकर चला ट्रक इंदौर होकर गुजरात जाने के लिए निकला। इसे इंदौर में नहीं पकड़ा जा सका। धार पुलिस ने बदनावर पेटलावद रोड पर इसे पकड़कर सात लाख की शराब जप्त की।
एसपी धार आदित्यप्रतापसिंह को मुखबिर के जरिये खबर मिली थी कि एक ट्रक जो गुजरात के रजिस्ट्रेशन नंबर का है जो कि इंदौर तरफ से आकर बदनावर पेटलावद रोड से निकलेगा। इस सूचना पर उन्होंने पेटलावद रोड दोत्रिया चौकी प्रभारी हिना जोशी और दीपसिंह चंदेल को लगाया। ट्रक जीजे 02-88-9293 को जब रोका गया तो ड्राइवर ने भागने की कोशिश की। हिना जोशी ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में 381 पेटी विदेशी शराब जप्त की गई। इसकी कीमत सात लाख रू. से ज्यादा बताई गई है। ट्रक में सवार यूपी के सलमान अहमद पिता वली मोहम्मद निवासी देहट्टा हलवल गोंडा, मनकापुर, सलीम कादिर शेख लालपुर गोंडा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक और शराब की कीमत 25 लाख रू. बताई गई है।