इंदौर. सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और एक युवक 2 दिन पहले घर से भाग गए सोमवार रात को उन्हें खोजा तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से थाने पहुंच गए इसी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और पथराव हुआ | युवती ने कहा कि में लड़के के साथ रहना चाहती हूं वीडियो बना कर कहा कि मुझे मेरे माँ बाप से जान का खतरा व लड़की ने जय श्री राम का नारा भी लगाया दोनों समाज के लोग सदर बाजार थाना इंदौर पर आमने सामने मामला सम्प्रदाय होने के कारण पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा |
सदर बाजार थाने में सोमवार देर रात प्रेमी जोड़े को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और थाने के सामने नारेबाजी की। पहले तो थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को मामला शांत करने के लिए कहा, लेकिन जब दोनों में विवाद बढ़ा तो पुलिस ने लोगों को खदेड़ा। दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश चंद्र जैन पहुंचे और क्षेत्र में फोर्स तैनात किया। करीब एक घंटे तक विवाद चलता रहा और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
टीआइ अजय वर्मा ने बताया कि एक अप्रैल को युवती पक्ष ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि युवती किसी युवक के साथ भागी थी। इनकी मोबाइल लोकेशन निकाली तो अरबिंदो अस्पताल के पास मिली। पुलिस पहुंची तो दोनों वहां से भागे और थाने आकर सरेंडर कर दिया। युवक व युवती दोनों बालिग हैं। इसके बाद दोनों पक्षों को जानकारी लगी तो वे थाने पहुंचे और विवाद की स्थिति बनी। हालांकि मामला शांत है। विवाद को देखते हुए फोर्स भी तैनात कर दी गई है |
[/expander_maker]