Ripped Jeans विवाद में कृषि मंत्री कमल पटेल के बाद अब संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर कूदी, बोलीं-अपशकुन है फटे कपड़े पहनना

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

लड़कियों के फटे जींस (Ripped Jeans) पहनने पर छिड़ी बहस में अब मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) भी शामिल हो गयी हैं. उषा ठाकुर को फटे कपड़े पहनना अपशकुन लगता है. वो लड़कियों को नसीहत देना भी नहीं भूलीं कि उन्हें मर्यादा में रहना चाहिए.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का शिगूफा एमपी में भी चर्चा में है. कृषि मंत्री कमल पटेल के बाद अब संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी तीरथ सिंह की बात से पूरा इत्तेफाक रखती हैं. उन्हें लगता है कि लड़कियों को रिप्ड जींस नहीं पहनना चाहिए. उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति में फटे हुए कपड़ों को पहनना अपशकुन माना गया है. उषा ठाकुर ने लड़कियों को मर्यादा में रहने की नसीहत भी दी. फिर बोलीं कि वैसे भी एमपी की लड़कियां मर्यादा में रहती हैं. लेकिन जो फटे कपड़े पहन रही हैं उन्हें अपनी संस्कृति और संस्कारों की चिंता करना चाहिए.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

तीरथ सिंह ने कहा था…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लड़कियों के फटी जींस पहनने पर विवादित बयान दिया था. उनके उस बयान का पूरे देश की महिलाओं ने एक सुर से विरोध किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले गए. हालांकि विवाद बढ़ा तो तीरथ सिंह ने माफी मांग ली लेकिन एमपी के मंत्री अब भी अपने विचार व्यक्त करने में मशगूल हैं. पहले प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने रिप्ड जींस को पाश्चात्य संस्कृति का हिस्सा बताते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई. उसके बाद अब प्रदेश की संस्कृति और आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने कहा ये अपशकुन है.
लड़कियों की नहीं गरीबों की चिंता करे सरकार
उषा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा बीजेपी नेताओं को दैवीय अनुभूति हो रही है. बीजेपी सरकार ने 5 लाख लोगों को मजदूर माना है. सरकार को लड़कियों के पहनावे से ज्यादा मजदूरों की फटी हालत ठीक करने के लिए काम करना चाहिए.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
152 Comments