Press "Enter" to skip to content

साइक्लोथॉन का आयोजन 19 जून को

क्षेत्रीय माहेश्वरी युवा संगठन हाईवे, मेघदूत, पूर्वी और संयोगिता गंज क्षेत्र के द्वारा महेश नवमी महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 19 जून, रविवार को सुबह 6:00 बजे से पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से सायक्लोथोन (सायकल रैली) का आयोजन किया जा रहा है। जो महेश अतिथि भवन (रेडिसन होटल) से शुरू होकर बॉम्बे हॉस्पिटल, सत्य साईं, brts ए बी रोड़ से होते हुए नवलखा माहेश्वरी भवन तक 7 किलोमीटर का रुट रहेगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति, महिलाएं, बच्चे सभी हिस्सा ले सकते हैं। युवा संगठन के मधुरम् राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि साइकिल रैली में प्रथम 100 रजिस्ट्रेशन करने वालो को फ्री टी-शर्ट, सभी प्रतिभागियों को फ्री सर्टिफिकेट, फ्री रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा। आयोजकों से और समन्वयक श्याम बाहेती से 8989090290 पर सम्पर्क करके अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »