मंदसौर। नगर पालिका के दशपुरकुंज बगीचे में असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बगीचे में आए दिन शराबखोरी की घटनाएँ सामने आ रही हैं।
नागरिकों ने बताया कि अक्सर लोग यहाँ शराब पीने पहुँच जाते हैं और चौकीदार द्वारा रोकने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। चौकीदार कुलदीप मावर और अर्जुन गायरी भी शराबियों को रोकने में असमर्थ रहते हैं। हाल ही में उन्हें रोकने पर शराबियों ने न सिर्फ भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं बल्कि धमकाया भी।
बगीचे में भ्रमण कर रहे नागरिकों ने बताया कि यहाँ लंबे समय से यह स्थिति बनी हुई है। शराबियों के कारण पार्क में घूमने आने वाले परिवारों और महिलाओं को असुरक्षा का माहौल महसूस होता है।
स्थिति को और बिगाड़ रही है बगीचे की व्यवस्था। पार्क की लगभग आधी लाइटें बंद पड़ी रहती हैं, जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व खुलेआम शराबखोरी करते हैं।
नागरिकों ने नगर पालिका से मांग की है कि बगीचे में प्रकाश व्यवस्था सुधारी जाए और शराबियों पर तत्काल कार्रवाई कर वातावरण को सुरक्षित बनाया जाए।