मौत छूकर निकली: चलती ट्रेन में चढ़ते समय हादसा हुआ, महिला का पैर फिसला, देखें विडियो 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

मौत छूकर निकली: चलती ट्रेन में चढ़ते समय हादसा हुआ, महिला का पैर फिसला, देखें विडियो

 

इंदौर में एक महिला के मौत के मुंह से वापस लौटने का वीडियो सामने आया है. ट्रेन में चढ़ते वक्त उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गईं. इस घटना का खौफनाक वीडियो सामने आया है.

Indore  News: इंदौर जिले में मंगलवार शाम को दिल दहला देने वाला वाकया हुआ. रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक महिला करीब-करीब मौत के मुहाने पर पहुंच गई. चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई. इस दौरान वहां मौजूद यात्रियों और आरपीएफ के जवानों ने महिला को बाहर निकाल लिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिला चलती ट्रेन पर चढ़ रही है. इस दौरान फुटरेस्ट पर पैर रखते ही वह फिसल जाती है और प्लेटफॉर्म व ट्रेन के गैप के बीच आ जाती है. जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम सोनाली है. वह पति वर्षित और 6 साल के बेटे के साथ इंदौर से उदयपुर जा रहीं थीं. उनका रिजर्वेशन S-10 में था. महिला को आने में देर हो गई, जबकि इंदौर-उदयपुर ट्रेन सही समय पर प्लेटफॉर्म पर आ गई. ट्रेन चल दी और महिला का पति सामान के साथ S-8 में चढ़ गया. इस बीच सोनाली ने भी बच्चे को चढ़ा लिया. लेकिन ट्रेन की स्पीड बढ़ने की वजह से वह ठीक से नहीं चढ़ सकी. वह पीछे वाले गेट से चढ़ने की कोशिश करने लगी. इतने में उसका पैर फिसला और वह गिर गई. ट्रेन के नीचे आने से पहले वहां मौजूद RPF के जवान और अन्य यात्रियों ने तुरंत उसे सुरक्षित निकाल लिया. इस बीच ट्रेन रुक गई. चोट लगने की वजह से सोनाली घायल हो गई.

रेलवे पी आर ओ खेमराज मीणा ने घटना के बारे में बताया की घटना मंगलवार शाम की है, एक परिवार चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था । महिला प्लेटफार्म और डिब्बे के बीच में पैर से चलने के कारण नीचे आते-आते बची,पास खड़े दो यात्री और दो आरपीएफ महिला कांस्टेबल ने उस महिला को बचाया और गार्ड को बोलकर ट्रेन को रुकवाया, पीआरओ ने कहा की हमारे आरपीएफ के जवान महिला हो या पुरुष ड्यूटी के दौरान तत्पर रहते हैं, आने वाले समय में उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।