मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक बनाने का फैसला, जल्द दिखेगी बड़े परदे पर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Bollywood News. अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रहीं मधुबाला की जिंदगी की कहानी जल्दी ही बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है।

दरअसल उनकी बायोपिक बनाने का फैसला किया गया है। जिसके लिए मधुबाला की बहन ने शक्तिमान के प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर इसको आगे बढ़ाएंगी।

अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर अदाकारा मधुबाला का जीवन काफी उतार- चढ़ाव भरा रहा था। ऐसे में अब उनके जीवन से जुड़े हर किस्से को फिल्म के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

इसके लिए अभिनेत्री की बहन माधुरी ब्रिज भूषण ने शक्तिमान के प्रोड्यूसर्र के साथ हाथ भी मिलाया है।

अपनी बहन के जीवन पर आधारित इस फिल्म को बनाने के लिए अभिनेत्री की बहन ने प्रशांत सिंह और मधुर्य विनय के ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

मधुबाला वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड साथ मिलकर इस बायोपिक का सह-निर्माण करेगा। फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के लिए एक अभिनेत्री और एक फिल्म निर्माता से बातचीत भी जारी है। मशहूर अदाकारा की यह बायोपिक अगले साल फ्लोर पर आ सकती है।

बीते कई समय से मधुबाला की बायोपिक पर जोर-शोर से काम चल रहा है। फिल्म में मधुबाला की जिंदगी के कई अनसुने किस्सों का खुलासा देखने को मिलेगा। ऐसे में सब यह जानने को बेताब हैं कि फिल्म में दिलीप कुमार और किशोर कुमार की कहानी दिखाई जाएगी या नहीं।

एक इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस की बहन ने यह बताया था कि फिल्म में दिलीप कुमार और किशोर कुमार से जुड़ी बातों का कोई भी जिक्र नहीं होगा। उनका कहना था कि इस फिल्म के जरिए वह अभिनेत्री की कहानी दिखाते वक्त हम किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते हैं।

मधुबाला के एक्टिंग करियर की बात करें तो अभिनेत्री अपने दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाती थीं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘हाफ टिकट’, ‘हावड़ा ब्रिज’, ‘काला पानी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। मधुबाला की पहली फिल्म 1942 में आई ‘बसंत’ थी। इंडस्ट्री में उन्हें बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन के तौर पर भी जाना जाता है। अभिनय जगत के इस सितारे में साल 1969 में महज 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।