सहायक प्राध्यापक भर्ती में प्रदेश के मूल निवासियों को प्राथमिकता दिलाने की मांग, मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भोपाल – मंगलवार को  ‘बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय’ के नवीन भवन के लोकार्पण एवं नामकरण कार्यक्रम के दौरान नेट/सेट,पीएचडी धारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश में शीघ्र सहायक प्राध्यापक भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कराने के संदर्भ में ज्ञापन पत्र सौंपा है, ज्ञापन में प्रमुख रूप से प्रदेश के मूल निवासियों को पहली प्राथमिकता दिलाने की मांग की गई है !
वही पिछले 3 वर्षों के बाद नवीनतम आवेदकों के लिए अतिथि विद्वान भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें बाहरी अभ्यर्थियों के भी आवेदन लिए जा रहे हैं, स्थानीय उम्मीदवारों की मांग है कि अतिथि विद्वान भर्ती में भी पहली प्राथमिकता प्रदेश के मूल निवासियों की होना चाहिए, बाहरी अभ्यार्थियों को अतिथि विद्वान भर्ती प्रक्रिया से बाहर रखना चाहिए जिससे कि प्रदेश के युवाओं को रोज़गार मिल सके.
ज्ञापन पत्र सौंपने वाले घनश्याम गेडाम एवं रंजीत गौर सहित अन्य अभ्यार्थियों के अनुसार अन्य राज्यों द्वारा सहायक प्राध्यापक भर्ती में बाहरी अभ्यर्थियों के लिए कोटा निर्धारित किया जाता है परंतु मध्यप्रदेश में कोई कोटा निर्धारित नहीं किया गया है जिससे प्रदेश के शिक्षित बेरोज़गारों के अधिकारों का हनन हो रहा है !
ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्तियां नहीं हुई है जबकि प्रदेश में हजारों नेट,सेट एवं पीएचडी धारी शिक्षित युवा बेरोज़गार घूम रहे हैं.
  पिछले दिनों इंदौर एवं उज्जैन में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को भी ज्ञापन पत्र सौंपा गया था तब  मंत्री जी ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द सहायक अध्यापक की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी परंतु अभी तक विज्ञप्ति ना आने से प्रदेश के उच्च शिक्षित बेरोजगार आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।