देवास सांसद का कलेक्टर को पत्र, लिखा- मस्जिदों के अवैध निर्माण पर निष्क्रियता संदेहास्पद, रोकें निर्माण कार्य

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

मध्य प्रदेश के देवास जिले के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कलेक्टर को बीते दिनों पत्र लिखकर मस्जिदों के अवैध निर्माण पर आपत्ति जताई है। उन्होंने आशंका जताई है कि मस्जिदों के अवैध निर्माण को नहीं रोका गया तो समाज में अराजकता का माहौल पैदा होने का भय हमेशा बना रहेगा।

बता दें कि सांसद के लेटरपेड पर देवास कलेक्टर को 12 मई को पत्र लिखा गया है, जो अब सामने आया है। इसमें बताया गया है कि अनेक संगठनों के माध्यम से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि देवास शहर में बिना अनुमति के अवैधानिक रूप में अनेक मस्जिदों का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिस पर प्रशासन की निष्क्रियता संदेहास्पद है। हाल ही में ग्राम रसूलपुर में दो बड़ी मस्जिद का निर्माण कार्य बिना किसी विभाग की अनुमति के चल रहा है।

पत्र में आगे लिखा है कि एक मस्जिद बायपास पर और दूसरी ग्राम रसूलपुर से बायपास पर जाने  वाले अंदरूनी मार्ग पर निर्माण कार्य हो रहा है। ज्ञात रहे कि देवास मास्टर प्लान अनुसार बायपास पर रोड मध्य रेखा से 75 मीटर तक किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं मिल सकती। अगर इस प्रकार शहर में मस्जिदों के अवैध निर्माण नहीं रोका गया तो समाज में अराजकता का माहौल पैदा होने का भय हमेशा बना रहेगा। सांसद ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

मुस्लिम विरोधी बयान और पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं सांसद
जज से सांसद बने महेंद्र सिंह सोलंकी हार्डकोर हिंदुत्व की राह पर चलते रहे हैं। बता दें कि सांसद की आईडी से सोशल मीडिया पर हिंदुत्व को लेकर लगातार पोस्ट की जाती है। हाल ही में उन्होंने लाउडस्पीकर को लकरे पोस्ट की थी कि मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ के लिए जिसे भी लाउडस्पीकर चाहिए तो सांसद कार्यालय से आकर ले जा सकता है। इसके पहले भी वे ज्ञानवापी मस्जिद पर, गौहत्या पर, कांग्रेस के चिंतन शिविर पर, खरगोन-बड़वानी में रामनवमी जुलूस पर पथराव को लेकर भी सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।