दिलीप कुमार एगोरे को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि

sadbhawnapaati
1 Min Read

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा दिलीप कुमार एगोरे को वाणिज्य संकाय के अंतर्गत ” इंदौर जिले में वायदा बाजार का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन (एन.बी.ओ.टी. इंदौर के विशेष संदर्भ में)” विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई है। इन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. पी. के. सनसे (प्राध्यापक, वाणिज्य, बी. एल. पी. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू, जिला इंदौर) के निर्देशन में पूर्ण किया है।
बधाईकर्ता : एगोरे परिवार, सह शिक्षकगण,  मित्रगण एवं शुभचिंतक।
Share This Article