Press "Enter" to skip to content

रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले  नवीन  राष्ट्रीय शिक्षा नीति और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर परिचर्चा

रिसर्च फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया से जुड़े शिक्षाविदों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शोध और नवाचार जैसे विषयों पर परिचर्चा की इस परिचर्चा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति में रिसर्च एंड डेवलपमेंट को लेकर क्या प्रावधान किए गए हैं, इस विषय पर विस्तृत चर्चा की साथ ही शोध  एवं नवाचार मे किस प्रकार नवीन  विद्यार्थियों,  शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों को जोड़ा जा सकता है- इस हेतु रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नेशनल कोआर्डिनेटर डॉ अजय जैन,आर एफ आई के  सेंट्रल इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट डॉक्टर मनीष दुबे , एमपी स्टेट प्रेसिडेंट आर एफ आई डॉक्टर संजय प्रसाद व अन्य ऑफिसर्स व सदस्यों द्वारा अपने विचार रखें गए।

राउंड टेबल डिस्कशन के दौरान लगभग 40 महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों  ने सहभागिता की।

आर एफ आई चेयरमैन डॉ सौरभ जैन ने अनलाइन माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया एवं  इसके पश्चात  शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य कर रहे सदस्यों का सम्मान भी किया गया
कार्यक्रम का संचालन एवं रूपरेखा डॉक्टर गुंजन शुक्ला एवं डॉक्टर अंकिता जैन द्वारा रखी गई।आभार प्रदर्शन डॉ गुंजन शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किया ।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »