दिव्यांगों ने दिखाया हुनर, बताया हम किसी से कम नहीं

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग, दिव्यांगों के पुनर्वास हेतु शासन कृत संकल्पित – आयुक्त संदीप रजक
इंदौर। हमारे दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं। दिव्यांगों के अधिकार दिलाने, समुचित पुनर्वास कल्याण के लिए मप्र शासन कृत संकल्पित है। इस हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा।
यह बात मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रदेश शासन के आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक ने कही। आयुक्त श्री रजक ने कहा दिव्यांगजनों में बहुत प्रतिभा क्षमता होती है, आज उन्हें अवसर मंच दिया गया तो उन्होंने अपने हुनर से बता दिया वो किसी से भी कम नहीं हैं।
दिव्यांगजनों में सांस्कृतिक प्रतिभा उभारने के उद्देश्य से बनवारी लाल जाजू सभागृह इंदौर में एक दिवसीय सक्षम दिव्यांग अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संस्था सक्षम एवं अरुणाभ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वराज और राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गीत गायन, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विभाग कार्यवाह श्री रुपेश पाल, सक्षम की राष्ट्रीय सहसचिव श्रीमती स्वाति धारे, सेवा भारती के सचिव संतोष साबू, संदीपनी आर्य, सक्षम इंदौर अध्यक्ष विक्रम अग्निहोत्री, श्रीमती मीनाक्षी भावसार, एनार राठौर, अजय दसौंधी, सामाजिक न्याय विभाग के अधीक्षक पवन चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज सेवक, दिव्यांगजनों के पालक, दिव्यांग छात्र छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम में सक्षम इंदौर, अरुणाभ दिव्यांग सेवा केंद्र, श्री उत्कर्ष समिति, अनुभूति विजन बहु विकलांग संस्था, युगपुरुष संस्था, आसरा संस्था के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।