डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दर्जनों गाड़ियां हुई भंगार , नगर निगम लगभग 100 नई कचरा गाड़ियां खरीदने की कर रहा तैयारी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर 18 मई। शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने 100 नई कचरा गाड़ियां खरीदने की तैयारी कर ली थी लेकिन अब लॉकडाउन के चलते एक बार फिर से कब काम होगा यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन तैयारियां जरूर है।

पिछले कई वर्षों से टाटा मैजिक कचरा गाड़ियों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम लगातार चल रहा है लेकिन इसी बीच कई कचरा गाड़ियां भंगार हो गई है। इसके पीछे प्रमुख कारण यह है कि कचरा गाड़ियां के रखरखाव पर बराबर नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है। अब कचरा गाड़ियां नई खरीदने की योजना नगर निगम ने बनाई है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में अभी जो गाड़ियां लगी है उनमें से अधिकतर गाड़ियां पूरी तरह से भंगार हो चुकी है और हालत यह है कि अधिकतर वाहन वर्कशॉप में सुधारने के लिए पड़े रहते हैं। नई गाड़ियां खरीदने के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही स्वीकृति के लिए कमिश्नर कार्यालय भेजा गया है जबकि निगम के पास पहले से ही देखा जाए तो बजट नहीं होने के कारण परेशानी बनी हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि वर्कशॉप में तकरीबन 835 गाड़ियां कलेक्शन में लगी हुई है। इसके अलावा अन्य गाड़ियां हैं जो कि लगभग 15 से अधिक वाहन है। इन वाहनों पर प्रतिमा करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। निगम अब लगभग शून्य कचरा खरीदने की तैयारी कर रहा है। वहीं डोर टू डोर में बड़े वाहन रहेंगे तो दूसरी ओर 30 सीएनजी गाड़ियां भी रहेगी 25 बैटरी रिक्शा भी खरीदे जाएंगे।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

इसके अलावा छह गाड़ियां दान में भी मिलने जा रही है। इससे बड़े वाहन को लेकर भी तैयारी की जा रही है। वहीं बड़े कचरा वाहन के माध्यम से कचरा यहां से ट्रेचिंग ग्राउंड में भी पहुंचाए जाते हैं। फिलहाल देखा जाए तो एक बार फिर से 100 के करीब डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की टाटा मैजिक गाड़ी खरीदने की तैयारी हो रही है। फिलहाल कई छोटे वाहन खरीदने के लिए प्रस्ताव तो बनाया है परंतु उसकी स्वीकृति नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए लगातार टाटा मैजिक गाड़ियों से कचरा कलेक्शन किया तो जा रहा है परंतु रखरखाव के अभाव में कचरा लगातार होते जा रहे हैं।

संदीप सोनी, स्वास्थ्य , अपर आयुक्त नगर निगम का कहना है  – अभी फिलहाल तो कोरोना महामारी के काम में उलझे हुए हैं इसके बाद ही अब चर्चा होगी

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।