इंदौर में हुआ दोहरा हत्याकांड

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Indore Crime News : इंदौर अनलॉक होने के बाद लगातार क्राइम के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है कल गुरुवार देर रात पालदा मेन रोड के किनारे युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया। लेन-देन का मामूली विवाद बढ़कर चाकूबाजी तक पहुंंच गया और चार युवक घायल हुए। इनमें से दो ने एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस विवाद का कारण मोबाइल के लेन-देन को बता रही है।

गुरुवार रात करीब 10 बजे पालदा मेन रोड पर हनुमान मंदिर के बाहर युवकों के समूह में विवाद हुआ। शुरुआत गाली-गलौज से हुई। फिर विवाद हाथपाई से बढ़ता हुआ चाकूबाजी तक पहुंच गया। चाकू लगने से चार युवक टांडा निवासी मयंक पिता दिनेश कनासे, उदय नगर देवास निवासी अमित पिता गुलाबचंद मुजाल्दे, मूसाखेड़ी निवासी मोहित चौहान और मूसाखेड़ी के ही दीपांशु घायल हो गए। उपचार के दौरान मयंक और अमित की एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। घायल मोहित और दीपांंशु पहले घटना को अनजान बदमाशों द्वारा की गई चाकूबाजी बताते रहे। फिर दीपांशु ने हमलावरों के नाम अजय, हर्ष और संजय बताए। मोहित ने बताया कि वह मामा के बेटे से मिलने पालदा पहुंचा।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे इसी दौरान बाइक पर आए तीनों बदमाशों ने गाली गलौज के बाद विवाद किया और चाकू से हमला कर दिया। घायल युवकों ने कहा कि वे आरोपितों को नहीं पहचानते लेकिन वे आपस में एक-दूसरे को नाम से पुकार रहे थे इसलिए उनके नाम बता दिए। हालांकि बाद में अस्पताल पहुंचे एसपी महेशचंद्र जैन ने घटना के पीछे मोबाइल के रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद को कारण बताया। उन्होंने कहा कि युवकों के दोनों गुटों के बीच रुपयों को लेकर विवाद हुआ। इसी तात्कालिक विवाद के बाद एक गुट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिए। पुलिस के अनुसार हमला करने वाले और मृतक नशे में थे। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि मृतक पालदा औद्योगिक क्षेत्र मेें फैक्ट्री में नौकरी कर रहे थे। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।