शिकारपुरा में दोहरी हत्या से भड़का आक्रोश, परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर किया चक्काजाम

अरविंद सिंह लोधी
By
Arvind Singh Lodhi
Damoh madhya Pradesh
2 Min Read

अरविंद सिंह लोधी दमोह

दमोह/पटेरा। पटेरा थाना क्षेत्र के शिकारपुरा गांव में शनिवार दोपहर हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए, जब ग्रामीणों ने किसान दशरथ लोधी की संदिग्ध मौत के विरोध में दमोह–पटेरा मार्ग पर जाम लगा दिया। हरपालपुरा तिराहे पर शव रखकर किए गए इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

पहले भाई की गोली मारकर हत्या, अब खेत में मिला दूसरा भाई मृत

दरअसल, 18 सितंबर को शिकारपुरा के सरपंच आनंदी लोधी के चचेरे भाई देवेंद्र लोधी की गांव के ही मोती सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात का वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने आरोपी मोती सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन अब, उसी हत्याकांड के 9 दिन बाद शुक्रवार शाम को देवेंद्र के बड़े भाई दशरथ लोधी का शव खेत में मिला। डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में जांच के बाद उनकी मौत की पुष्टि की।

परिजनों का आरोप है कि मोती सिंह के बेटे गनपत, मोहित और उमेश ने दशरथ की हत्या की है। उनका कहना है कि पुलिस ने पहले मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते यह दूसरी वारदात हुई।

ग्रामीणों की मांग है कि

आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए पटेरा टीआई सरोज सिंह को निलंबित किया जाए

भारी पुलिस बल तैनात, प्रशासन ने संभाली कमान – जाम की सूचना मिलते ही हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे। देर शाम तक स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।

Share This Article
Damoh madhya Pradesh