राजनीति की पाठशाला संस्था के संस्थापक डॉक्टर अजय पांडेय दो दिवसीय उज्जैन यात्रा के लिए इंदौर पहुंचे । इस दौरान पांडेय ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया के समक्ष अनेक विषयों पर खुलकर अपने विचार प्रकट किए। पांडेय ने कहा कि राजनीति की पाठशाला युवाओं को संविधान में प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है। जिस तरह स्कूल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के माध्यम से एक विद्यार्थी अपने मूल विषय के बारे में पूर्ण ज्ञान प्राप्त करता है उसी तरह राजनीति में आने वाले व्यक्तियों के लिए राजनीति की पाठशाला महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी देकर उन्हें राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्त्रोत के रूप में कार्य करता है। पांडेय ने कहा कि राजनीति में कार्य कर रहे अधिकांश लोगों को भारतीय राजनीति के इतिहास की भी जानकारी नहीं है और इसीलिए अधिकांश राजनेता पथ प्रदर्शक की बजाए पथ भ्रष्ट होते जा रहे हैं।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
राजनीति की पाठशाला स्कूल एवं कॉलेज के युवाओं को सेमिनार के माध्यम से तथा राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले लोगों को सभागृह एवं अन्य स्थानों पर कार्यशाला के माध्यम से राजनीति के क्षेत्र के मूल उद्देश्यों की जानकारी प्रदान करता है । साथ ही आम लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी करता है। इस दौरान श्री पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की , वहीं उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू कहना गलत बताया । पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी देश का भविष्य है और वह एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी।
[/expander_maker]

 
			 
				 
			 
                                
                             
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
															
Excellent content! The clarity and depth of your explanation are commendable. For a deeper dive, check out this resource: EXPLORE FURTHER. What do you all think?