तेजगढ़ में नशेड़ी बस चालक का तांडव : छह गौ वंश कुचले गए, चार की मौत – हिंदू संगठनों का फूटा आक्रोश

अरविंद सिंह लोधी
By
Arvind Singh Lodhi
Damoh madhya Pradesh
2 Min Read

अरविंद सिंह लोधी, दमोह

दमोह/तेजगढ़। मंगलवार बीती रात तेजगढ़ क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। एक बस चालक नशे की हालत में धुत्त होकर बस चला रहा था।

जानकारी के अनुसार, सबसे पहले बस ने तेजगढ़ कलारी के समीप खड़े एक ऑटो को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मारी और तेज गति से मौके से भाग निकला। इसके बाद बस ने करौंदी के समीप नायरा पेट्रोलियम के पास फिर एक भीषण टक्कर मारी, जिसमें छह गौ वंश बेरहमी से कुचल दिए गए।

इस दर्दनाक हादसे में चार गौ वंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे भयावह दृश्य तब सामने आया जब एक गौ माता बस के दोनों चक्कों में फंस गई और करीब 500 मीटर तक घसीटती रही।

ग्रामीणों व परासई-महुवाघाट के युवाओं ने साहस दिखाते हुए बस का पीछा किया और अंततः चालक को पकड़ने में सफल रहे। हादसे के दौरान का दृश्य देखकर हर कोई आक्रोशित हो उठा।

घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हुए और करीब एक घंटे तक रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। प्रशासन को प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि “पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न घटें।” हादसे में शामिल बस का क्रमांक एमपी 53 पी 0517 बताया गया है।

*समाज के नाम अपील*

इस घटना से एक बड़ा सबक मिलता है कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि निर्दोष जीवन के लिए खतरा भी है।
सभी नागरिकों से निवेदन है कि नशा करके वाहन न चलाएँ और सड़क पर गौ वंश सहित सभी जीवों की रक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझें।

Share This Article
Damoh madhya Pradesh