इंदौर। पत्नी द्वारा पति की फैक्ट्री में जबरदस्ती घुस कर तोड़फोड़ करने के मामले में बेटमा पुलिस ने फैक्ट्री मालिक पति की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ तोड़फोड की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि इन दोनों पति पत्नी के बीच तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा है और पति हर महीने पत्नी को गुजारा भत्ते के लिए 10000 रुपए भी देता है।
बेटमा पुलिस के अनुसार फरियादी आदर्श सूद निवासी स्कीम नंबर 74 विजय नगर इन्दौर की शिकायत पर उसकी पत्नी मिनी सूद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आदर्श सूद की बेटमा थाना क्षेत्र में फैक्ट्री है। पति पत्नी के बीच लंबे समय से फैमिली कोर्ट में प्रकरण चल रहा है।
पति आदर्श का कहना है कि वह हर महीने पत्नी को गुजारा भत्ते के लिए 10000 रुपए भी देता है। पिछले दिनों उसकी पत्नी उसकी फैक्ट्री पर आई और जबरदस्ती विडियो बनाने लगी। जब उसने विरोध किया तो उसने वहां तोड़फोड़ की और पैसों की भी मांग की थी।