Press "Enter" to skip to content

शिक्षा माफिया : सपनों की उड़ान भरवाते बिना मान्यता प्राप्त एयरहोस्टेज इंस्टिट्यूट

  • वे आपको बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं और आपके पैसे लेने के बाद कोई परवाह नहीं करते – पीड़ित ।
  • ये अपने फोन से या फिर छात्रों के फोन से (गूगल) रिव्यू दिलवाते हैं ताकि इमेज बनी रहे इसलिए छात्र कृपया इसमें फंसें नहीं – समर्थ ।

डॉ. देवेंद्र मालवीय – 9827622204

Exclusive News

कोल माफिया से खतरनाक है शिक्षा माफिया। कोल माफिया जमीन के नीचे से कोयला निकालता है लेकिन ऊपर माफिया बनकर रहता है और शिक्षा माफिया अंडरग्राउंड है लेकिन ऊपर के सिस्टम को खराब किए बैठे हैं। फिर वो चाहे पब्लिकेशन माफिया हो, कालेज माफिया हो या नकल माफिया – अनिल स्वरूप (देश के पूर्व शिक्षा सचिव)

Frankfinn Institute Indore। मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर अब शिक्षा का हब भी हैं । इस कारण यहाँ अनेकों शिक्षा माफिया उत्पन्न हो गए हैं । शिक्षा माफिया जमकर लूट कर रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्रों के भोले भाले छात्रों को हवाई जहाज में नौकरी का झांसा देने वालों की यहाँ कोई कमी नहीं है । कई ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इन मासूमों के सपनों से खिलवाड़ कर रहे हैं।

गूगल पर सिर्फ “एयर होस्टेज इंस्टिट्यूट इन इंदौर” डालने पर आपको 10 से अधिक ऐसे ट्रेनिंग सेंटर के नाम मिल जायेंगे जो इस सेक्टर में ट्रेनिंग और नौकरी का वादा करते हैं। ग्लेमर और हवाई जहाज से सम्बंधित नौकरी छात्रों को आकर्षित करती है। इसी का फायदा ऐसे शिक्षा माफिया उठाते है। अधिकतर इंस्टिट्यूट अपने आप को किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से या एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त होना बताते है । वास्तविकता में ये कहीं से मान्यता प्राप्त नहीं हैं न ही इनके द्वारा दिए जाने वाले सर्टिफिकेट की बहुत मान्यता है। कुछ इंस्टिट्यूट एनएसडीसी के फर्जी अनुबंधों का हवाला देते है। नौकरी के नाम पर अलग से पैसा वसूली करके फर्जी ऑफर लेटर का खेल भी खेला जाता है। यदि जिला प्रशासन गंभीरता से जांच करे तो बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा खुल सकता है और हजारों छात्रों के भविष्य को बचाया जा सकता है।

बड़े बड़े विज्ञापन होर्डिंग और अन्य माध्यम से मासूमों के सपनो की उड़ान पर लोक लुभावने वादे करके लाखों रुपये लेकर प्रवेश करवाया जाता हैं। प्रवेश और पूछताछ के समय ही छात्रों से गूगल रिव्यू डलवा दिए जाते हैं । जब छात्र इनके चंगुल में फंस जाता है और इस इंडस्ट्री के फर्जीवाड़े की हकीकत सामने आती है तो छात्र अपने आप को ठगा महसूस करके अपने घर वापस लौट जाता है।

इंदौर में है ये बड़े ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट – Air Hostess Training Institute in Indore

  1. फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंदौर
  2. अक्सा इंटरनेशनल एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंदौर
  3. एयरोड्रीम्स एविएशन एकडेमी
  4. लोटस सूत्र एयर होस्टेस ट्रेनिंग प्रोग्राम इंदौर
  5. एफ़्लायर एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंदौर
  6. पनाश एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंदौर – एविएशन इंदौर
  7. फ्लाईवर्ल्ड इंटरनेशनल- एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंदौर
  8. एयरगो एकेडमी ऑफ इंटरनेशनल एयरहोस्टेस ट्रेनिंग इंदौर
  9. डी फ्लाई इंटरनेशनल इंदौर
  10. ए फ़्लायर इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंदौर
  11. फ्लेज इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी
    इनके अलावा भी कुछ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट हैं।
दैनिक सदभावना पाती की खोज में हुए कई खुलासे..
इस संदर्भ में लगातार मिल रही शिकायतों पर जब दैनिक सदभावना पाती ने खोजबीन की, स्टिंग ऑपरेशन किये तो आँख खोल देने वाले कई खुलासे सामने आये कि किस तरह से छात्रों को लूटा जा रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

पार्ट 1 में हम आपको इनमे से कुछ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सताए हुए छात्रों के गूगल रिव्यू बता रहे है। जल्द ही इन फर्जी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के स्टिंग ऑपरेशन और अन्य खुलासे आप पाठकों को प्राप्त होंगे।

 फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंदौर –

सबसे पुराने और सबसे ज्यादा प्लेसमेंट का दावा करने वाले इस इंस्टिट्यूट से इनके ऑफिसियल नंबर 8448980660 पर जब हमारे रिपोर्टर ने संपर्क किया तो अधिकारी से बात करने का बोला गया । उसके बाद 7982863989 नंबर से फ़ोन आया जिस पर किसी मेडम ने बात की और उनके बात करने का लहजा ही बता रहा था कि वो छात्रों से कैसे पेश आती होंगी। वे अपनी संस्था की सफाई में बोली हमारा सारा काम डॉक्युमेंटेट है।हम छात्रों को सबकुछ बता कर ही प्रवेश देते हैं।

इस संस्था के पीड़ित छात्र गूगल रिव्यू करते है –

जय कुमावत लिखते है –

This is the worst institute here, people take money for money or do not get any job or do not even return the money. They work well at the time of admission and in bad case everything goes to waste. I have spent Rs. 108000 in this institute. Now that money is spent. This staff is also not giving returns, very bad staff and very bad service so I request anyone not to invest their money here, it will waste your money.

 

गौरव मीणा लिखते हैं –

There is no way to talk to the staff here. He himself must be doing a job worth 20 thousand and gives knowledge as if he is earning in lakhs. It’s been a very bad experience.

नेहा कुमावत लिखती है –

Bohot hi khrab institute hai . Kisi ki majburi nhi samjhte hai me sirf 15 din institute gai our mujhe course nhi karna tha to mere paise nhi diye pure 1,00,000 rakh liye. our vaha Jane ke baad pta chala ki vaha placement bhi ache nhi hote h

वीरेंद कुमावत लिखते हैं –
Bekar institute hai sab Paisa khane bethe hai yha pr

नैना मिर्ज लिखती है –

Agar students ko training nhi Leni h to admission feed vapas kyo nhi hogi
15000 yha visit krne ke charge me lut lete he
Yha money weste mat kro koi bhi
All staff have no emotion apka pesa lutkr moj krte h Bina ye soche ki un peso ki kisi ko jarurat ho sakti h meri friend ke pese dub gye h yha aap log bhi bina soche samjhe yha na jaye.

राजू भैय्या (कृष्णा कुमार ) लिखते हैं –

बहुत ही खराब जगह है मैनेजर और यहां का स्टाफ बहुत ही बेकार है ठीक ढंग से व्यवहार करना कोई सिखा दो कृपया इनको
मेरे ₹15000 वापस करो.

मिहिका

I don’t know about other but with the person my call was connected was very rude and no manners to talk with other I don’t know what they think about there selfes someone please theach them basic ethics…tottaly Bad experience.

रौशनी प्रजापति लिखती हैं –

Don’t join this institute if you not want to waste your money the entire staff will talk to you properly before you join but after that all staff forget that how to behave.
Many people have lost money in the name of non refundable
I have waste my 15000 here so please i suggest guys please stay away from this rubbish institute.

स्टॉलिड ट्रेडर लिखते हैं – STOLID TRADER

come and Waste your lakh rs. Tatal Scam no Placement..
They show you big dreams and After taking your money don’t care!!

50 M आईडी से लिखते हैं –

Most of the Review are Fake. Don’t waste your Hard Earned money in any institute wich doesn’t provide Placements..
No Placement/ no Guarantee..

अक्सा इंटरनेशनल एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंदौर -

इस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को और इनके मालिक राहुल पांडेय को कई बार ईमेल और व्हाट्सअप करके जानकारी मांगी गई। कई बार संपर्क करने के लिए कॉल किये पर उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। व्हाट्सप्प पर भी जवाब देने की जगह ब्लॉक कर दिया। एस एम् एस में अपने ऑफिस आने का ऑफर किया । जब हमारे द्वारा जानकारी ईमेल पर भेजने को कहा गया तो कोई जानकारी नहीं भेजी गई। सद्भावना पाती इस मामले को लेकर लगातार जानकारी एकत्रित कर रही है। आने वाले समय में इनके खुलासे आप पाठको के सामने होंगे कि किस तरह से इनके द्वारा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

इस संस्था के पीड़ित छात्र गूगल रिव्यू करते है –

अभिषेक सिंह लिखते हैं –

Thy will force you to pay all fees by tha name of batch launch but actually they will not

आकांशा मिश्रा लिखती हैं –

This is fake academy and it charges high and no placement and they only provide call centre job

संजीव शर्मा लिखते हैं – Very bed this trening institute

टीन टूबर लिखते हैं – Bad ambiance.Waste of money.Illiterate staff. Do not go there

अभिषेक सिंह लिखते हैं –

Not worth getting admission in this institute thy make fake promises not giving proper classes..waste of money

M4 COWBOY लिखते है – Abhorrent

Adnan Qureshi (अदनान कुरैशी) लिखती हैं –
Disgusting , it’s a mafia of education.

एयरोड्रीम्स एविएशन एकडेमी- Aero Dreams Aviation Academy

जानकारी के लिए जब इस संस्था के मालिक हर्षवर्धन सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने फ़ोन पर ही सारी जानकारी उपलब्ध करवा दी । साथ ही साफगोई से बताया की इस इंडस्ट्री में हमारा इंस्टिट्यूट किस तरह काम कर रहा है। बता दें कि दैनिक सदभावना पाती ने जब इस संस्था का स्टिंग ऑपरेशन किया था तब भी इनके द्वारा कोई गलत कमिटमेंट नहीं किये गए थे।

इस संस्था के पीड़ित छात्र क्या गूगल रिव्यू करते है –

हमारी पड़ताल में एक मात्र ऐसा इंस्टिट्यूट है जिसके गूगल रिवु की रेटिंग 5.0 होकर पूरी पॉजिटिव है इसके कोई नेगेटिव रिव्यू नहीं है, हमारे द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन में भी इनके द्वारा कोई गलत या भ्रामक वादे नहीं किये गए। यहाँ के छात्रों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया की इसके मालिक हर्षदीप सिंह बहुत ईमानदारी से हमको गाइड करते हैं.

डी फ्लाई इंटरनेशनल इंदौर - D fly International Indore

इनसे संपर्क करने के लिए जब कॉल किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला

इस संस्था के पीड़ित छात्र क्या गूगल रिव्यू करते है –

समर्थ लिखते हैं –

It’s a fraud company sirf trap hai money making ka or koi mumbai or Dubai mai inka office nahi hai bewakoof banane ki baat hai ek baar aapne registration fees di uske baad koi phone nhi uthayega aapka and this is not for negativity I am giving this review just for people’s and their hard earned money because ye to bus office mai AC mai Beth kar trap chala rahe hai they don’t know the value of hard earned money or aapko jatayenge ki aap Ehsan kar rahe ho inka course karke or fir bolenge ki aapke jaise roz aate hai humare pass ye apne phones se yaa fir students ke phone se review dilwate hai taaki image bani rahe So students please don’t get trap in this.

Data Data लिखते हैं –

Fake institute This D-fly will ruin your life, time and moneyThis is a time pass institute, these people are only hungry for money, they are wasting your time

फैसल शेख लिखते हैं –

This is the worst institute, these people are just looting money and nothing else, stay away from such institutes

अनघा दवारे

Highly unprofessional as they don’t promise jobs ,the phones are never answered.sad state of affairs i must say,they call for job interview and after that it’s a closed chapter

लाखों की फीस के बाद भी बने वेटर –

भोले भाले ग्रामीण छात्रों से लाखों की फीस वसूलने के बाद जब नौकरी देने की बारी आती है तो इंर्टनशिप के नाम पर इन मासूमो को बड़ी बड़ी होटलों में 8-10 हजार की वेटर की नौकरी करवाई जाती हैं । हमारे द्वारा इन छात्रों से बात करने पर पता चला कि अब हम फंस गए है । घर वालों को क्या जबाव देंगे । इसलिए ये सब करना पड़ रहा है, हमको सपने तो हवाई जहाज के दिखाए गए थे पर अब हमसे वेटर का काम करवाया जा रहा है।

 

सदभावना सवाल यह है कि -
सिर्फ इंदौर में ही हजारों की संख्या में छात्र इन इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेते हैं । प्रदेश और पूरे देश में यह संख्या लाखों में है। सोचने वाली बात है कि क्या इस सेक्टर में इतनी नौकरियां है ? जब नौकरियां ही नहीं है तो प्रतिवर्ष लाखों छात्रों की नौकरी कैसे लग जाएगी ? मतलब सीधा सा है की इन मासूमो को उड़ने के सपने दिखा कर लाखों की वसूली करना। इस मामले को लेकर इन फर्जी और बोगस संस्थाओं से पीड़ित छात्रों का कहना है कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन को एक विशेष कमेटी बनाकर इस फर्जीवाड़े की जांच करवा कर फर्जी संस्थाओं को बंद करवाना चाहिए।

 

 

Spread the love
More from Dr. DevendraMore posts in Dr. Devendra »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »