Education News – नए सत्र से शासकीय कॉलेजों में होगी डिजिटल पढ़ाई

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

– लेक्चरर और प्रोफेसर स्टूडियो से ही लगाएंगे क्लास
– उच्च शिक्षा विभाग हर संभाग में तैयार करेगा डिजिटल स्टूडियो
भोपाल (ईएमएस)। आगामी नए सत्र से पहले ही उच्च शिक्षा विभाग हाईटेक होने जा रहा है। इसके लिए आत्मनिर्भर एमपी प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के प्रत्येक संभाग में एक डिजिटल स्टूडियो की स्थापना की जाएगी। जिसके तहत प्रोफेसर, लेक्चरर एक ही जगह से सब्जेक्ट पर क्लास ले सकेंगे। इसमें विद्यार्थी घर बैठे ही लैपटॉप अथवा मोबाइल के जरिए अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। इतना ही नहीं ई-स्टूडियो में बाकायदा पढ़ाए जाने वाले टॉपिक की रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। इसके साथ ही शासकीय कॉलेजों में वर्चुअल क्लास रूम भी बनाने के साथ ही ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर कुल 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें संभाग स्तर पर बनाए जाने वाले डिजिटल स्टूडियो लगभग 45 लाख रुपए में बनकर तैयार कराया जाएगा।
वर्चुअल क्लास में विद्यार्थी सीधे होंगे कनेक्ट
डिजिटल स्टूडियो से सभी शासकीय कॉलेजों में वर्चुअल क्लास लगाई जाएगी। इसके लिए क्लास में स्मार्ट पैनल, यूपीएस, लैपटॉप, वीसी कैमरा और माइक सहित अन्य इंतजाम भी होंगे। वहीं वर्चुअल क्लास पर लगभग छह लाख रुपए में तैयार की जाएगी। इस क्लास में करीब 100 विद्यार्थियों को एक साथ आसानी से बैठाया जा सकेगा। क्लासेस से विद्यार्थी प्रोफेसरों के लेक्चर से सीधे कनेक्ट हो सकेंगे। साथ ही क्लास की रिकॉर्डिंग भी होगी, जिससे छात्र आसानी से दूसरे दिन भी यदि देखना चाहे तो देख सकेंगे।
तैयार कराया जा रहा है ई-कटेंट
संभाग मुख्यालय के लीड कॉलेज में बनने वाले डिजिटल स्टूडियो से संभाग के सभी महाविद्यालयों को वर्चुअल क्लास का संचालन भी किया जा सकेगा। प्रत्येक स्टूडियो में करीब 45 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए संभाग के सभी जिलों से जानकारी भेज दी जाएगी। विभिन्न कॉलेजों में ग्रेजुएशन करने वाले करीब 31 विषयों पर ई कंटेंट तैयार भी कराया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।