दिल्ली फिर शर्मसार: दिल्ली में कार सवार लड़कों ने एक स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारने के बाद कई किलोमीटर तक घसीटा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

पुलिस ने एक्सीडेंट बता कर झाड़ा पल्ला   

नई दिल्ली.  दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हो गई है. यहां नए साल के जश्न के बीच कुछ दरिंदों ने एक लड़की को दर्दनाक मौत दी है. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लड़की स्कूटी से जा रही थी. तभी कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी और फिर 4 किमी तक सड़क पर घसीटते हुए ले गए.

जिसकी वजह से लड़की की मौके पर मौत हो गई है. दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात में शामिल सभी पांचों आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली पुलिस का कहना था कि कंझावला इलाके में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी. कार करीब 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुर से कंझावला इलाके तक घसीटते हुए ले गई.
लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए. लड़की के शरीर में काफी चोटें आईं. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. दिल्ली पुलिस इसे एक एक्सीडेंट बताकर पल्ला झाड़ रही है. हालांकि, लड़की की जो फोटो सामने आई है, उसे कोई देख तक नहीं पाएगा. लड़की के शरीर से सारे कपड़े भी निकल गए थे. उसका पूरा शरीर क्षति-विक्षत हो गया था.
दोनों पैर तक कट गए. लड़की एक इवेंट कंपनी में काम करती थी. घटना के समय रात में वह अपनी ड्यूटी से लौट रही थी. आरोपी लड़कों के बारे में पता किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि स्कूटी के नंबर से हमने लड़की को आइडेंटिफाई किया.
कार सवार लड़कों को पकड़कर जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली महिला आयोग ने घटना को संज्ञान में लिया है. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है और कहा- दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली.
बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा. ये मामला बेहद भयानक है. मैं दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रही हूं. पूरा सच सामने आना चाहिए.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।