Emraan Hashmi और Amitabh Bachchan की Chehre!! OTT पर होगी रिलीज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, तब दर्शक चौंक गए थे क्योंकि ऐसी मिस्ट्री फिल्में बॉलीवुड में बेहद कम बनती हैं। दर्शक फिल्म चेहरे को देखने के लिए इतने उत्साहित थे कि उन्होंने निर्माताओं से अपील की थी कि वो इसे जल्द से जल्द रिलीज कर दें। निर्माताओं ने चेहरे को रिलीज करने के लिए अप्रैल का महीना चुना था लेकिन कोविड-19 की वजह से यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पायी।

पिछले 2-3 महीनों में कई फिल्में सीधे सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज हुई हैं, ऐसे में कई ट्रेड एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि चेहरे भी ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने इस बारे में बात करते हुए बॉलीवुड लाइफ को बताया है कि वो चेहरे को सिनेमाघरों में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

आनंद पंडित के अनुसार, ‘हमारी फिल्म के ट्रेलर को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है। हमें दुख है कि कोविड की दूसरी लहर की वजह से हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं ला पाए हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि चेहरे सीधे सिनेमाघरों में ही रिलीज हो। यह बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्म है। हमारी कोशिश भी है कि हम सिनेमाघर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को सपोर्ट करें। क्योंकि ये लोग सैकड़ों लोगों को जॉब देते हैं। हमें उम्मीद है कि हम कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अपनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर पाएंगे।

आनंद पंडित की द बिग बुल सीधे ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। जब हमने उनसे पूछा कि क्या ओटीटी निर्माताओं के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है तो उन्होंने बताया, ‘अगर मैं सच बोलूं तो, फायदा हम सभी के दिमाग में सबसे आखिर में आता है। हमारी चिंता केवल यही है कि हम इस फेज से कब वापस आ पाएंगे। इंडस्ट्री के कई निर्माता अपनी फिल्मों को ओटीटी पर ला रहे हैं लेकिन हम किसी के दिमाग में प्रॉफिट की बात है ही नहीं।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।