ENG vs SL : बारिश के कारण ब्रिस्टल में तीसरा वनडे रद्द, इंग्लैंड ने सीरीज 2-0 से जीती

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Sports News . इंग्लैंड ने टॉम करेन की अगुआई में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीसरे और अंतिम वनडे में श्रीलंका को 166 रन पर समेट दिया, लेकिन लगातार बारिश के कारण मुकाबले को रद्द करना पड़ा. इंग्लैंड ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. इससे पहले मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से धोया था.

बारिश के कारण इंग्लैंड ने टी20 सीरीज के बाद वनडे में भी श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने का मौका गंवा दिया. इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉम करेन ने 35 रन देकर चार विकेट झटके और श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उनके अलावा क्रिस वोक्स और डेविड विली ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जिससे श्रीलंका की पूरी टीम को 41.1 ओवर में 166 रन पर सिमट गई.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

श्रीलंका की ओर से सिर्फ दासुन शनाका ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए, जिन्होंने 65 गेंद में दो छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए. टीम के पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. श्रीलंका की पारी के बाद बारिश शुरू हो गई जो लगातार चलती रही जिसके कारण मैच को रद्द करने का फैसला किया गया.

श्रीलंकाई टीम अब अपनी मेजबानी में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 13 जुलाई से होगी. भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. इस दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को होगी जबकि और समापन 25 जुलाई को होगा. भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे जबकि कोचिंग की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के कंधों पर होगी

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।