Press "Enter" to skip to content

एशिया कप में भी जारी रहेंगे वेस्टइंडीज दौरे जैसे प्रयोग : रोहित 

विराट को मिल सकता है आराम 
नई  दिल्ली ।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वेस्टइंडीज दौरे की तरह ही एशिया कप में भी प्रयोग जारी रहेंगे। माना जा रहा है कि खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भी कप्तान के पास प्रयोग के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। विश्वकप को अभी दो माह से भी कम समय रह गया है। तब भी टीम में हो रहे प्रयोगों से हर कोई हैरान है। वेस्टइंडीज दौरे में रोहित और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी जगह पर युवाओं को अवसर दिया था हालांकि ये प्रयोग भी खास सफल नहीं रहा। विश्वकप को देखते हुए अब तक ये तय हो जाना था कि कौन सा खिलाड़ी किस स्थान पर खेलेगा पर ऐसा हो नहीं पाया है।
रोहित ने एक दिन पहले ही कहा था कि अभी भी ऐसे बहुत से सवाल हैं, जिनके हमें जवाब चाहिए। साथ ही कहा कि एशिया कप में मैं कुछ खिलाड़ियों को अच्छी टीमों के खिलाफ दबाव में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं। मैं अभी भी उन चीजों को देखना चाहता हूं, इसलिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है। रोहित की इसी बात ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया की विश्व कप की तैयारी अभी भी पूरी नहीं हुई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में रोहित कप्तान थे। वहीं विराट भी उस टीम में शामिल थे। इसके बाद के दोनों मैच इन्होंने नहीं खेले , इसके साथ ही पहले मैच में भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। रोहित पहले एकदिवसीय में 7वें नंबर पर उतरे थे और अगले दो मैच में वह नहीं उतरे।  विराट-रोहित की जगह उन खिलाड़ियों को सीरीज में अवसर दिया गया, जो लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर के पूरी तरह फिट नहीं होने की हालत में खेल सकें हालांकि इसका भी कोई लाभ नहीं दिख रहा है। युव खिलाड़ी अपने को साबित नहीं कर पाये। सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को मध्यक्रम में मौका मिले पर दोनों ही बल्लेबाज प्रभावी नहीं रहे। चोटिल खिलाड़ियों के अब तक नहीं उबर पाने के कारण टीम प्रयोग के लिए मजबूर नजर आती है। कप्तान रोहित ने यह कह दिया कि एशिया कप में भी प्रयोग जारी रहेंगे।
रोहित ने साफ कर दिया है कि किसी का भी चयन तय नहीं है। मेरा भी नहीं। उन्होंने माना कि कुछ खिलाड़ियों का एशिया कप में खेलना तय है पर हर खिलाड़ी को अपने स्थान को पक्का करने के लिए प्रदर्शन करना होगा।  हमें कुछ सवालों के जवाब चाहिए इसलिए दबाव भरे मुकाबलों में कुछ बल्लेबाजों का खेल देखना चाहेंगे.  रोहित का इशारा साफ है, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को अपने खेल का स्तर ऊंचा उठाना होगा. 
Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »