राजबाड़ा पर चारों ओर फुटपाथों पर 100 से अधिक दुकानों से वसूल रहे 20 रुपए से 250 रुपए तक की रंगदारी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

निगम व पुलिसकर्मियों की अनदेखी या सहमति??

इंदौर. राजबाड़ा पर दुकान लगाने की रंगदारी 20 रुपए से 250 रुपए तक देनी पड़ती हैं। इसे राजबाड़ा क्षेत्र में तैनात निगम व पुलिसकर्मियों की अनदेखी कहे या सहमति, राजबाड़ा के चारों ओर फुटपाथों पर 100 से अधिक दुकान लगती हैं। इन सभी को किसी न किसी रंगदार को फुटपाथ पर सामान रखकर दुकान चलाने के लिए रोज पैसे देने पड़ते हैं।

यही नहीं, नया व्यक्ति रंगदार से मिले बिना कहीं सामान रखकर बेच भी नहीं सकता है। बता दें कि राजबाड़ा चौराहा पर, मुख्य गेट के सामने, गोपाल मंदिर गली, खजुरी बाजार रोड व गुरुद्वारा रोड के फुटपाथों पर लोग सामान रखकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों की निगम व सरकार से मांग है कि उनका दुकानदार के तौर पर पंजीयन कर जगह सुनिश्चित की जाए।

बड़ी पन्नी लगाने पर 250 रुपए लगेंगे

खजुरी बाजार रोड पर कटलरी का सामान रोड पर रखकर बेच रहे एक युवक से बात हुई। युवक ने बताया कि मेरे सामान के पास पड़ी खाली जगह पर किसी का कब्जा है। यहां बड़ी पन्नी बिछाकर सामान बेचने के 250 रुपए संबंधित को देना पड़ेंगे।

नहीं देने पर आप यहां अपना सामान भी नहीं रख सकते हो। युवक ने रिपोर्टर से कहा कि जो भी दुकान लगानी है सामान लेकर कल आना, मैं बात कर जगह दिलवा दूंगा।

चुनाव था तो किसी ने सामान नहीं फेंका

राजबाड़ा के सामने दुकान लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि चुनाव था तो कोई दुकान हटाने नहीं आया है। चुनाव परिणाम के बाद कब दुकान का सामान निगम उठाकर ले जाए कह नहीं सकते है। एक तरफ स्ट्रीट वेंडरों को निगम व सरकार प्रोत्साहन देने का काम कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ परेशान भी कर रही हैं।
राजबाड़ा में स्थित शिव मंदिर के गेट के सामने दुकान लगाने वाले फुटकर दुकानदारों ने कहा कि यहां पर छोटा ठेला लगाने के 20 रुपए लगते है और बाजार में 500 रुपए तक लग जाएंगे। नए व्यक्ति को दुकान लगाने पर ज्यादा परेशान होना पड़ता है।

राजबाड़ा क्षेत्र से दुकान लगाने या जगह के लिए रुपए वसूले से जुड़ी कोई शिकायत नहीं आई है, हम तो अवैध तौर पर लगने वाली दुकान हटाने का काम करते है। अगर इस तरह की कोई शिकायत आती है तो मामले को गंभीरता से लेंगे।

-बबलू कल्याणे, सहायक रिमूवल अधिकारी, नगर निगम
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।