Facebook इंडिया को विज्ञापन देने में BJP सबसे आगे, इतना पैसा करती है खर्च | Congress | Narendra Modi

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

हाल में सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर भारत में सत्ताधारी दल भाजपा (BJP) के साथ मिलकर यूजर्स को प्रभावित करने के आरोप लगे थे। जिसको लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने जोरदार हमला किया था। इसी बीच एक निजी अखबार ने खुलासा किया है कि भारत में फेसबुक को सामाजिक मुद्दें, राजनीति और चुनाव की कैटेगरी में सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वाली पार्टी की लिस्ट में बीजेपी सबसे आगे हैं। बीजेपी ने पिछले 18 महीनों ने 4.61 करोड़ से ज्यादा के विज्ञापन दिए हैं वहीं कांग्रेस ने 1.84 करोड़ रुपए के विज्ञापन दिए हैं।

इसके अलावा इस कैटेगरी में फेसबुक को सबसे ज्यादा टॉप 10 विज्ञापन देने वाली कंपनियों में से 4 बीजेपी से जुड़ी हुई है। इस सभी कंपनियों के कार्यालय का पता भी वहीं दिखाया गया है जो बीजेपी के दिल्ली हेडक्वार्टर का पता है। इनके पेज के नाम ‘माई फस्ट वोट फॉर मोदी’ MY First vote for modi (Rs 1.39 crore) और ‘भारत के मन की बात’ (Bharat ke man ki baat ) (Rs 2.24 crore) इसके अलावा नेशन विथ नमो (Rs 1.28 crore) जो कि खुद न्यूज मीडिया वेबसाइट बताता है। वहीं एक पेज बीजेपा नेता आर के सिन्हा से जुड़ा हुआ है। जिस पर 0.65 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। कुल कमाई का 60 फीसद बीजेपी से मिलता है बता दें इन सभी कंपनियों का पैसा मिलाकर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कुल 10.17 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जो कि फेसबुक को टॉप 10 कंपनियों से प्राप्त कुल विज्ञापन 15.81 करोड़ का 60 फीसद हिस्सा है। इन टॉप 10 कंपनियों में पैसे खर्च करने वाले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aap) भी शामिल है। जिसने 69 लाख रुपए के विज्ञापन फेसबुक को दिए हैं। PM मोदी और उनकी पार्टी से जुड़ा कंटेंट को बढ़ाते हैं आगे एक डाटा के आंकडों के अनुसार फेसबुक इंडिया (Facebook India) को फरबरी 2019 से अबतक इस कैटेगरी में कुल 59.65 करोड़ रुपए के विज्ञापन प्राप्त हुए हैं। बता दें कंपनी इन विज्ञापनों को फेसबुक तक ही सीमित नहीं रखती बल्कि इसके अलावा अपने दूसरे प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर भी प्रचार करती है। ‘माई फस्ट वोट फॉर मोदी’ नाम के पेज और ‘भारत के मन की बात’ नाम के पेजों को जनवरी 2019 में बनाया गया था। वहीं ‘नेशन विथ नमो’ के नाम के पेज को जून 2013 में बनाया गया था। यह सभी पेज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी पार्टी से जुड़े कंटेंट को प्रमोट करते हैं मगर पार्टी ने सीधेतौर पर अपने लिंक उजागर नहीं किए हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
36 Comments