प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी की 5 दिनी कार्टून शाला का समापन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

खूब मेहनत करें, खूब आगे बढ़े…श्रद्धा गोमे
Indore News Today। रविवार 5 जून को इंदौर प्रेस क्लब में 5 दिनों की कार्टूनशाला का अंतिम दिन था। पांच दिवसीय कार्यशाला में बच्चों ने प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी के द्वारा कार्टून बनाने की बारीकियों से बच्चों को रूबरू कराया गया।
उन्होंने आड़ी तिरछी लकीरे के साथ अंडा, समोसे आकार से बेहतरीन चित्र बनाना सीखें। कार्यशाला में बच्चों को मोटिवेट करने के लिए कई शहर की फैकल्टी उपस्थित हुई।
सबसे पहले देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ रेनू जैन, प्रसिद्ध रंगकर्मी नरहरि पटेल, प्रसिद्ध कॉमेंटेटर सुशील दोषी, इंदौर पुलिस के उपायुक्त मनीष कपूरिया और अतिथि के रूप में यूपीएससी की टॉपर श्रद्धा गोमे ने शिरकत की। सुश्री श्रद्धा ने बताया कि यहां मेहमान कोई नही है।सबसे बड़े मेहमान आप सभी बच्चे है।
खूब मेहनत करें खूब आगे बढ़े। शॉर्टकट के चक्कर में न रहे। मैंने 10th क्लास 4 स्टेट में टॉप की थी। 12th क्लास एक स्टेट में टॉप की। एलएलबी की परीक्षा में पास होकर मैंने 15 स्वर्ण पदक जीते। मेरा शुरू से ही रुझान आईएएस के लिए था। इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की।
कई कई घंटे तक पढ़ाई करती थी उसी का नतीजा हुआ कि मेरी ऑल इंडिया में 60वी रैंक लगी। आप बच्चों में बहुत काबिलियत है।
आप अपने अंदर के हुनर को पहचाने और खूब मेहनत करें। खूब पढ़े आने वाला समय कॉपटीशन से भरा हुआ है। इसके लिए तैयार रहें। साथ ही अपने गुरुजन और अभिभावकों की सीख ध्यान में रखकर काम करें।
वह हमेशा आप के भले की ही सोचेंगे। महिलाओं के लिए विशेष कार्य करूगी। इस अवसर पर इस्माइल लहरी ने बच्चों को कहा कि यह टैलेंट आपको जीवन भर काम आएगा।
किसी भी फील्ड में यह कला आपको पहचान दिला सकती है। अतः यहां से सीखे हुए कार्टूनशाला के हुनर को 10 मिनट देकर आगे बढ़े। मुझे ऐसा लगता है कि बहुत सारे बच्चों ने ईमानदारी से कार्यशाला अटेंड की।
मुझे एक अच्छा एहसास दिलाया। आप खूब तरक्की करें यही मेरी शुभकामनाएं। इस अवसर पर प्रसिद्ध वेब डिज़ाइनर रूचित ने भी बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि लहरी सर की मार्गदर्शन में आज मैंने बहुत तरक्की की है।
देश भर में बड़े-बड़े स्थान के लोगो बनाने का मुझे काम मिला। यह सभी मेरे गुरु इस्माइल लहरी के सिखाई कला का नतीजा है। यही मेरी कमियों को सबसे पहले दिखाते हैं। इस अवसर पर 10 वर्षीय बालिका नविशा गुप्ता भी मौजूद थी।
लहरी जी ने नवीशा की किताब दिखाते हुए कहा कि इस बच्ची ने इतनी कम उम्र में इतनी अच्छी किताब लिखकर अचंभित करने वाली बात करी। इस अवसर पर नवीशा को भी सम्मानित किया गया।
सुश्री श्रद्धा ने भी नवीशा की काबिलियत की तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जोशी ने किया। स्वागत महासचिव हेमंत शर्मा ने किया। इस अवसर पर संजय त्रिपाठी, बबलू पाठक, लक्ष्मीकांत पंडित, अरविंद रघुवंशी, मुकेश भार्गव सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।