तनुश्री दत्ता के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हैरान हो गए फैंस, पूछ डाला फिल्मों में वापस आने का प्लान

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इन दिनों तनुश्री अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में छा गई हैं। जी हां, तनुश्री दत्ती ने अपना काफी वजन कम कर लिया है और अब वो स्लिम-ट्रिम लुक में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है।

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन को साफ देखा जा सकता है। दरअसल, तनुश्री ने ‘डोंट रश’ चैलेंज लिया है और इसी के चलते उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स और सेलेब्रिटीज अब तक इस चैलेंज को लेकर वीडियो बना चुके हैं।

तनुश्री के इस शानदार ट्रांसफॉर्मेशन को देखने के बाद उनके फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री के इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोग उनसे ये सवाल भी पूछ रहे हैं कि वो फिल्मों में कब नजर आएंगी। एक यूजर ने लिखा, ‘2000 के बच्चों का क्रश वापिस आ गया।’

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के फिल्मी सफर की बात करें तो अभिनेत्री फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद साल 2005 में फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘चॉकलेट’, ‘भागम-भाग’, ‘ढोल’ ,’रिस्क’, ‘गुड बॉय बैड बॉय’, ‘सास बहू’ और अपार्टमेंट’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

बता दें कि साल 2018 में तनुश्री दत्ता उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने अपने आरोपों में कहा था कि, साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के लिए उन्हें एक आइटम नंबर शूट करना था। शूटिंग के दिन नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूने लगे थे। इस केस की जांच हुई और जांच में तनुश्री दत्ता के अरोपों को आधारहीन माना गया था। इसके बाद इस केस को बंद कर दिया गया।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
156 Comments