कछुआ लाइफ में आने वाली समस्या को सुलझाने का काम करता है। इसके साथ ही यह हमें धन प्राप्ति में भी लाभ पहुंचाता है। अगर बात फेंगशुई के बारे में की जाए तो कछु इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है। इसी वजह से कहा जाता है कि अगर कछुए को घर में एक बार देख लिया जाए तो यह घर की हर तरह की परेशानियों से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित होता है। आप चाहे तो कछुए को अपने घर में भी पाल सकते हैं या फिर फोटो के रूप में भी रख सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कछुआ आपको और हमें किन किन मुश्किलों से राहत दिलाता है। घर में कछुए रखने से लाभ: शास्त्रो के अनुसार जिस घर में कछुआ रखा जाता है|
उस घर के सदस्यों की उम्र लंबी होती है और उनके सौभाग्य में भी वृद्धि होती है, इसलिए घर या ऑफिस में कछुए का होना लाभदायक माना जाता है। कछुए को कैसे और कहां रखना चाहिए: असली या धातु से बने कछुए को पानी से भरे बाउल में रखना चाहिए। और इस बाउल को मकान की उत्तर दिशा में रखें। शास्त्रो के अनुसार कछुआ या कछुए की प्रतिमा रखने के लिए उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है। उत्तर दिशा के अलावा रखने की दिशा: यदि घर की उत्तर दिशा में आपका बेडरूम है, तो भूल से भी पानी से भरे बउाल को बेडरूम में न रखें। ऎसी स्थिति में सिर्फ धातु का कछुआ रखें। शास्त्रो के अनुसरार बेडरूम में पानी रखना अशुभ माना जाता है।
Wonderful perspective! The points you made are very enlightening. For further information, visit: DISCOVER MORE. Excited to hear your views!