फिल्म 72 हूरें, पहले सेंसर बोर्ड से हरी झंडी, अब सर्टिफिकेट देने से इनकार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद निर्माताओं ने इसे डिजिटली रिलीज करने का निर्णय लिया
मुंबई । केंद्रीय सेंसर बोर्ड ने आतंकवाद पर बनी 72 हूरें के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। ट्रेलर को बुधवार से सिनेमाघरों और टीवी चैनल पर दिखाया जाना था। सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद निर्माताओं ने इसे डिजिटली रिलीज करने का निर्णय लिया है।
फिल्म सेंसर बोर्ड ने काफी पहले 72 हूरें फिल्म को रिलीज करने के लिए सर्टिफिकेट जारी कर दिया था। लेकिन पौराणिक फिल्म आदि पुरुष को लेकर जिस तरह से सेंसर बोर्ड की किरकिरी हो रही है। उसको देखते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने के लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है।
सेंसर बोर्ड ने कुछ सामग्री जिसमें कुरान के संदर्भ तथा पशु कल्याण का हवाला देकर ट्रेलर के सर्टिफिकेट को देने से इनकार कर दिया है। फिल्म के निर्माताओं का तर्क है, कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है। यह ट्रेलर पर भी लागू है। किंतु इसके बाद भी जिस तरह से प्रमाण पत्र को लेकर संशय की स्थिति बनाई गई है। उसको लेकर वह सूचना प्रसारण मंत्रालय में अपील करेंगे।
बोर्ड के फैसले से नाराज निर्माता अशोक पंडित ने कहा, सेंसर बोर्ड में बैठे हुए कौन लोग हैं। यह बहुत गंभीर मामला है। जिस फिल्म ने भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में अवार्ड जीता हो। उसके ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से कैसे इंकार किया जा सकता है?
द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी की तर्ज पर 72 हूरें भी धर्म के आधार पर बनाई गई है। धार्मिक नेताओं और राजनीतिक हस्तियों का आरोप है, कि यह फिल्म इस्लामी समुदाय की भावनाओं को आहत करती है। फिल्म सेंसर बोर्ड लगातार निशाने पर है। सेंसर बोर्ड अब धार्मिक एवं विवादित फिल्मों पर फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।