Film Star Sanjay Dutt | संजय दत्त को स्टेज-4 का लंग कैंसर | Bollywood Update | KGF 2 | Sadak 2 |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इस साल लगातार झटके झेल रही फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर आ गई है। फिल्म स्टार संजय दत्त को लंग कैंसर डिटेक्ट हुआ है। इस मामले पर संजय दत्त की फैमिली ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि खुद संजू बाबा ने काम से कुछ दिनों की छुट्टी लेने का ऐलान किया है। इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने दावा किया है कि करीब 61 साल के संजय दत्त को स्टेज-4 का लंग कैंसर डिटेक्ट हुआ है ।

सूत्रों का दावा है कि संजय दत्त आज ही इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं। अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में स्लोन केटिरिंग कैंसर सेंटर में इलाज कराएंगे। उनकी मां नर्गिस दत्त का भी वही इलाज हुआ था। संजय दत्त अभी हाल ही में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शनिवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनके हेल्थ को लेकर कयासों का दौर जारी था। इन कयासों ने तब और जोर पकड़ लिया, जब संजय ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर काम से छुट्टी लेने का ऐलान कर दिया। संजय ने लिखा, ‘दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण काम से छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से गुजारिश करता हूं कि मेरी तबीयत को लेकर गैर-जरूरी अनुमान न लगाएं जाएं। आप सभी का प्यार और शुभकामनाएं साथ हैं, मैं जल्द ही वापसी करूंगा।’ बॉलीबुड में संजू बाबा के नाम से प्रसिद्ध संजय की फिल्म सड़क-2 रिलीज होने को तैयार है। द प्राइड ऑफ इंडिया भी बनकर तैयार है। ‘शमशेरा’ फिल्म की शूटिंग अंतिम दौर में है जबकी….’केजीफ पार्ट 2′ में दमदार रोल है। बता दें कि संजय दत्‍त की मां नरगिस और पहली पत्‍नी रिचा शर्मा को भी कैंसर था। अब उनके चाहने वाले इस गंभीर बीमारी की खबर सुनकर सकते में हैं और उनके ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय के कैंसर पीड़ित होने की खबर सामने आने के बाद फिल्म के ट्रेलर को टाल दिया गया. फिल्म की टीम ने ये फैसला लिया.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
25 Comments