ओमेक्स हिल्स स्थित डकैती केस में इंदौर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, 5 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। कॉलोनी में बन रहे एक मल्टी में काम करने वाले नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है। इंदौर पुलिस ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स हिल्स में इंजीनियर गौरव त्यागी के यहां हुई डकैती का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के लिए ये डकैती चुनौती थी।
वारदात के बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें साफ हुआ कि इंजीनियर के घर से कुछ ही दूरी पर निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले नौकर से मिलता-जुलता एक चेहरा फुटेज में नजर आ रहा है। पुलिस उसे बिल्डिंग में पकड़ने गई, तो वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया। इसके बाद, उक्त नौकर के घर के पते के बारे में जानकारी निकाली, तो वह धार के बाग टांडा क्षेत्र का निकला। इसके बाद पुलिस जब उस नौकर के गांव पहुंची, तो वह वहां भी नहीं मिला। उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दी, तो वह गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने नौकर समेत करीब 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो नौकर ने वारदात कबूल कर ली।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
उसी ने डकैती डालने के लिए गांव जाकर अपने दोस्तों से डकैती डालने को कहा था। पूरी वारदात में 9 आरोपी थे, वारदात से पहले रैकी की थी। डकैती के पहले सभी ने पार्टी की और फिर काम में लग गए। और दिन में ही डकैती के लिए इंदौर आ गए थे। नौकर ने पुलिस को बताया कि वारदात की साजिश करीब 4 दिन पहले बनाई गई थी। उसने कहा, जब वह गांव गया। यहां पास के ही गांव के पुराने चोरों से बोला, मैं जिस कॉलोनी में काम करता हूं, वहां एक इंजीनियर रहता है। उसके घर में काफी पैसा है, वारदात वाली रात को दिन में ही ये लोग इंदौर आ गए थे। इनके लिए शराब की व्यवस्था नौकर ने की। जहां नौकर काम करता था, उसी बिल्डिंग में गांव से साथ लाए मुर्गे और शराब पार्टी की।आरोपियों को लगा कि काफी माल मिलेगा, लेकिन अंदर जाने के बाद माल कम मिला, तो वहां से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों से बाइक और लूट का माल बरामद कर लिया है। पुलिस टीम बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर ही है। पुलिस का दावा है कि बाकी आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
[/expander_maker]
This was such an interesting read! I chuckled a few times. For more laughs and insights, visit: DISCOVER HERE. Anyone else have thoughts on this?