बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

* शोभायात्रा व कलश यात्रा से प्रारंभ होगा उत्सव
* विद्वान पंडितों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से विराजित की जाएगी मंदिर में प्रतिमाएं
इन्दौर। समाजवाद नगर स्थित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा के साथ होगी।

जिसमें क्षेत्र की महिलाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बनाया है। नवनिर्मित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में हनुमान, राधा-कृष्ण, शनि भगवान की मूर्तियां विराजित की जाएगी।

श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर समिति ने बताया कि समाजवाद नगर में बड़े रणजीत हनुमान मंदिर कई वर्षों पुराना है। रहवासियों व आमजन के सहयोग से यह मंदिर का नवनिर्माण भी किया गया।
जिसमें बच्चों ने भी अपने गुल्लक में जमा राशि को इस मंदिर में लगाया है। समाजवाद नगर में नवनिर्मित मंदिर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 4 से 8 मई तक मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत बुधवार 4 मई को शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाल की जाएगी।

शोभायात्रा में हजारों महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल होंगी तो वहीं पुरुष भी श्वेत वस्त्र में शामिल होंगे।

शोभायात्रा में बैंड-बाजे, घोड़े-बग्घियों व भगवान की झांकियां भी रहेगी जो मार्ग में आकर्षण का केंद्र रहेंगी। वहीं 4 मई को रात्री 9 बजे सुंदरकांड पाठ का संगीतमय आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार 6 मई को खाटू श्याम का दरबार सजेगा जिसमें ख्यात भजन गायकों द्वारा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। शनिवार 7 मई को रात्रि 8 बजे भजन संध्या आयोजित की जाएगी।
जिसमें इन्दौर के ख्यात गायक शामिल होकर सभी भक्तों को थिरकाएंगे। रविवार 8 मई को महोत्सव का समापन विशाल भंडारे के साथ होगा जिसमें हजारों भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।