शहर में पलासिया, गीता भवन, रेडिसन, मधुमिलन, बाणगंगा, सहित 20 चौराहों पर बनेंगे फ्लाईओवर, ग्रेड सेपरेटर बनाने पर भी होगा काम

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

एबी रोड पर आने वाले बड़े चौराहों पर भी फ्लाइओवर बनेंगे, आईडीए और नगर निगम सर्वे कर जल्द ही रिपोर्ट तैयार होगी

Indore News in Hindi। इंदौर में लगातार वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भविष्य में चौराहों पर यातायात का दबाव कम करने के लिए व्यस्ततम 20 चौराहों पर फ्लाईओवर और ग्रेड सेपरेटर की योजना पर काम किया जा रहा है। आईडीए और नगर निगम इन चौराहों का सर्वे कर जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में इसका अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इन चौराहों में मधुमिलन, रेडिसन, बाणगंगा सहित एबी रोड के शिवाजी वाटिका, गीता भवन, पलासिया और एलआईजी भी शामिल हैं।

नायता मुंडला बस स्टैंड से शुरू होंगी बसें

एबी रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर के स्थान पर फ्लाईओवर की संभावना भी तलाशी जा रही है। कलेक्ट्रेट में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें तय हुआ कि एक सितंबर से नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड से बसों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। यहां से प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र की तरफ जाने वाली बसों का संचालन किया जाएगा। एआईसीटीसीएल की लंबी दूरी की बसें भी यहां से संचालित होंगी। कलेक्टर सिंह ने बस स्टैंड पर सभी व्यवस्थाएं और इससे जुड़े हुए मार्गों की आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। शहर के भीतर तक आवागमन के लिए सिटी बसों के रूट निर्धारित करने और ई-रिक्शा चलाने का भी कहा।

चौराहों पर सुधार के काम जारी

– इंडस्ट्री हाउस चौराहा पर जंजीरवाला चौराहा की तरफ वाला लेफ्ट टर्न बन चुका है।
– बिचोली चौराहे पर रोटरी को कम कर यातायात निकाला जाएगा।
– शहर में पिपल्याहाना चौराहे पर लेफ्ट टर्न का काम शुरू हो चुका है।
– स्कीम 140 के आगे श्रीमाया के पास से लेफ्ट टर्न बनाकर बिचोली बायपास तक छोटी रोड बनेगी।
– मधुमिलन चौराहा पर रोटरी बनाकर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा।

गीता भवन की तरफ निकलेंगे वाहन

गीता भवन चौराहा पर रेसीडेंसी की तरफ से आने वाले वाहन सीधे आते हैं। इस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। रेसीडेंसी तरफ से आने वाले वाहनों को गली से गीता भवन की तरफ निकाला जाएगा। यहां से गीता भवन चौराहे पर वाहन आ सकेंगे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।