एबी रोड पर आने वाले बड़े चौराहों पर भी फ्लाइओवर बनेंगे, आईडीए और नगर निगम सर्वे कर जल्द ही रिपोर्ट तैयार होगी
Indore News in Hindi। इंदौर में लगातार वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भविष्य में चौराहों पर यातायात का दबाव कम करने के लिए व्यस्ततम 20 चौराहों पर फ्लाईओवर और ग्रेड सेपरेटर की योजना पर काम किया जा रहा है। आईडीए और नगर निगम इन चौराहों का सर्वे कर जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में इसका अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इन चौराहों में मधुमिलन, रेडिसन, बाणगंगा सहित एबी रोड के शिवाजी वाटिका, गीता भवन, पलासिया और एलआईजी भी शामिल हैं।
नायता मुंडला बस स्टैंड से शुरू होंगी बसें
एबी रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर के स्थान पर फ्लाईओवर की संभावना भी तलाशी जा रही है। कलेक्ट्रेट में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें तय हुआ कि एक सितंबर से नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड से बसों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। यहां से प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र की तरफ जाने वाली बसों का संचालन किया जाएगा। एआईसीटीसीएल की लंबी दूरी की बसें भी यहां से संचालित होंगी। कलेक्टर सिंह ने बस स्टैंड पर सभी व्यवस्थाएं और इससे जुड़े हुए मार्गों की आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। शहर के भीतर तक आवागमन के लिए सिटी बसों के रूट निर्धारित करने और ई-रिक्शा चलाने का भी कहा।
चौराहों पर सुधार के काम जारी
– इंडस्ट्री हाउस चौराहा पर जंजीरवाला चौराहा की तरफ वाला लेफ्ट टर्न बन चुका है।
– बिचोली चौराहे पर रोटरी को कम कर यातायात निकाला जाएगा।
– शहर में पिपल्याहाना चौराहे पर लेफ्ट टर्न का काम शुरू हो चुका है।
– स्कीम 140 के आगे श्रीमाया के पास से लेफ्ट टर्न बनाकर बिचोली बायपास तक छोटी रोड बनेगी।
– मधुमिलन चौराहा पर रोटरी बनाकर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा।
गीता भवन की तरफ निकलेंगे वाहन
गीता भवन चौराहा पर रेसीडेंसी की तरफ से आने वाले वाहन सीधे आते हैं। इस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। रेसीडेंसी तरफ से आने वाले वाहनों को गली से गीता भवन की तरफ निकाला जाएगा। यहां से गीता भवन चौराहे पर वाहन आ सकेंगे।