फर्जीवाड़ा : DAVV कुलपति के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर भेजे मैसेज, पुलिस में शिकायत

sadbhawnapaati
2 Min Read

Indore Davv News – देवी अहिल्या  विश्वविद्यालय की कुलपति के नाम से वा्टसएप पर फर्जी मैसेज भेजे गए। ये मैसेज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स व कार्यपरिषद सदस्यों सहित अन्य को भेजे गए। जब कुलपति को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सायबर सेल और क्राइम ब्रांच में शिकायत की। 

जानकारी के मुताबिक देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. रेणु जैन के नाम से बुधवार को फर्जी मैसेज वाट्सअप पर वायरल हुए। जब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों को ये मैसेज आए तो वे चौंक गए क्योंकि वाट्सएप नंबर अलग था मगर उस पर कुलपति का नाम लिखा था और फोटो लगा हुआ था।
प्रोफेसरों ने कुलपति से इस संबंध में चर्चा की तो पूरे मामले की जानकारी मिली। इसके चलते यूनिवर्सिटी के गलियारों में हड़कंप मच गया। बाद में कुलपति को उन मैसेज के स्क्रीन शॉट दिए जिसके बाद उन्होंने सायबर सेल व क्राइम ब्रांच में केस दर्ज करवाया।
जिस व्यक्ति ने ये मैसेज किए थे उसने वॉट्सअप पर कुलपति की फोटो और उनके नाम का इस्तेमाल किया। कुछ प्रोफेसर्स से वाट्सअप पर चैट भी हुई।इसमें अमेजन पे गिफ्ट कार्ड की बात लिखी है। कुछ लोगों से रुपयों की मांग की गई।
कुलपति प्रो. रेणु जैन ने बताया कि जब इन फर्जी मैसेज की जानकारी मिली तो तत्काल इसकी ऑनलाइन शिकायत करने के साथ ही लिखित शिकायत क्राइम ब्रांच को की है।
 वॉट्सएप पर भेजे गए मैसेज के स्क्रीन शॉट भी क्राइम ब्रांच को दिए हैं। इसके पहले भी मेरे नाम से मिलती जुलती मेल आईडी बना ली गई थी। इसकी शिकायत भी सायबर में की थी।
बताया जा रहा है कि पिछले साल कुलपति डॉ. रेणु जैन की ईमेल आईडी बनाकर प्रोफेसरों व एक स्टूडेंट को मैसेज भेजे गए थे। यूनिवर्सिटी के अन्य प्रोफेसरों की भी मेल आईडी हैक की जा चुकी है।
Share This Article