पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र : कटनी में गौशाला की 231 एकड़ भूमि पर भाजपा नेताओं के कब्जा करने का आरोप

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

कटनी की श्री गौशाला की 231 एकड़ जमीन को भाजपा नेताओं के संरक्षण कर बेचने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है। इस संबंध में दिग्गी ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। दिग्विजय सिंह ने भाजपा की पूर्व जिला महामंत्री और गौरक्षा समिति की प्रदेश प्रभारी चित्रा शर्मा की शिकायत को आधार बनाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसके साथ गौरक्षा समिति की प्रदेश प्रभारी और कटनी जिला भाजपा की पूर्व महामंत्री चित्रा शर्मा के विधायक एवं पूर्व महापौर संदीप जायसवाल की शिकायत का पत्र भी अटैच किया है। दिग्गी ने सीएम से शिकायत की निष्पक्ष जांच करने, भूमाफियाओं से सांठगांठ करने वाले लोगों तथा आवेदिका के परिवार पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि श्री गौशाला कमेटी,कटनी की स्थापना वर्ष 1925 में हुई थी तथा वर्ष 1938-39 में उसका नियमानुसार पंजीयन हुआ। श्री गौशाला के पास लगभग 231 एकड़ भूमि तथा कई प्रकार की चल एवं अचल संपत्तियां थी। जिसे वर्तमान विधायक एवं भाजपा नेताओं के संरक्षण में खुर्द-बुर्द करके भूमाफियाओं को बेचा जा रहा है। आजादी के बाद पश्चिमी पाकिस्तान से आये परिवारों के पुनर्वास के लिये 1960 में लगभग 399 एकड़ भूमि अर्जित की गई थी, जिसमें से 1177 परिवारों को 233 एकड़ शासकीय तथा 166 एकड़ अशासकीय भूमि अर्जित कर 233 एकड़ पर भूखण्डों के आवासीय एवं व्यवसायिक पट्टे दिये गये थे। शेष भूमि पर भाजपा नेताओं द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया और उसे भूमाफियाओं को बेच दिया गया है।

वर्तमान विधायक एवं पूर्व महापौर के खिलाफ लोकायुक्त में वर्ष 2013 से भ्रष्टाचार एवं घोटालों के प्रकरण दर्ज है, किन्तु आपकी सरकार के दबाव में 9 साल बाद भी उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गई है। आपकी पार्टी के नेताओं द्वारा किये गये अवैध निर्माणों को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा 20.01.2015 को अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश देने के बावजूद भी आज दिनांक तक अवैध निर्माण को नही तोड़ा गया है तथा नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सिर्फ उन्हें नोटिस देकर खानापूर्ति की गई है।

आवेदिका भाजपा की पूर्व जिला महामंत्री एवं ब्राह्मण संगठन की पदाधिकारी है तथा गौरक्षा समिति मध्यप्रदेश की प्रभारी है। वे उत्कृष्ट विद्यालय, कटनी के सामने स्थित गौशाला की रिक्त भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने का विरोध करती आ रही है तथा उन्होंने इसकी शिकायतें भी की है, जिसकी जांच जारी है। इसी बात को लेकर आपकी पार्टी के नेताओं और भूमाफियाओं ने जनवरी 2022 में आवेदिका के घर पर उनकी अनुपस्थिति में हमला किया तथा 10 लाख रूपये की निर्माण सामग्री को लूट कर ले गये। आवेदिका की बहुओं के साथ मारपीट की गई और उन्हें गालियं दी गई। किन्तु पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गई है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।