शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती जी के जन्मोत्सव पर निशुल्क पार्थिव शिवलिंग पूजन का आयोजन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा शंकराचार्य का जन्मोत्सव

इंदौर। आदित्य वाहिनी इंदौर द्वारा राष्ट्रोत्कर्ष दिवस  निश्चलानन्द सरस्वती जी का 80वा जन्मोत्सव राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में 26 जून को गीता भवन में मनाया जायेगा, ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य अनन्तश्री विभूषित स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी के 80 वें प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर आदित्य वाहिनी इंदौर द्वारा निःशुल्क पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम का आयोजन रविवार दिनांक 26 जून 2022 को गीता भवन मंदिर में सुबह 10.30 से 12.30 के मध्य रखा गया है इसके पश्चात पार्थिव शिवलिंग पूजन अनवरत प्रति सोमवार इंदौर के विभिन्न मंदिरों में जारी रहेगा ।
निःशुल्क पार्थिव शिवलिंग पूजन में भाग लेने हेतु भक्तजन शनिवार दिनांक 25 जून दोपहर 12 बजे से म़ोबाईल नम्बर – 8305730742 – पर सम्पर्क कर अटना नाम लिखवा देवें ।
पार्थिव शिवलिंग की महिमा वेदो पुराणै मैं भी वर्णित है ,कहा गया है कि सत्ययुग में मणिलिंग , त्रेतायुग में स्वर्णलिंग , द्वापरयुग में पारदलिंग और कलियुग पार्थिव लिंग सर्वश्रेष्ठ है ( पार्थिवं तु कलौ युगे )। – जो निष्कामभाव से नित्य पार्थिवलिंग का पूजन करता है , वह सदा के लिए शिवलोक में वास करता है ।
विदित हो कि ‘आदित्य वाहिनी’ का शुभारंभ पूज्यपाद जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज ने विक्रम संवत् 2049 तदनुसार दिनाकं 4 अप्रैल सन् 1992 को रामनवमी के शुभ दिन पर श्री गोवर्धनमठपुरी में ‘पीठ परिषद’ और उसके अंतर्गत करवाया था। अभी श्री प्रेम चंद्र जी झा आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।