गैलेक्सी हॉस्पिटल कांड: कमलनाथ ने उठाए सवाल

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

जबलपुर में 22 अप्रैल को हुए गैलेक्सी हॉस्पिटल कांड पर सियासत तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने जहां इस मामले पर लगातार ट्वीट किए तो वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री लघन घनघोरिया ने प्रशासन को घेरा है. इस पर भाजपा के सांसद राकेश सिंह ने भी पलटवार किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले को लेकर एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए. उन्होंने लिखा- ‘जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल में 5 मरीज़ों की दुखद मौत के बाद 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही गई थी, लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक जांच पूरी नहीं हुई है. यह एक गम्भीर लापरवाही है, मृतक के परिजन न्याय मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं?’

विवादित गैलेक्सी ने रेड क्रॉस को दिया 25 लाख का दान- कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट भी किया- ‘यह जानकारी भी सामने आई है कि अस्पताल ने रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से 25 लाख रुपये का दान भी दिया है. यह संस्था सीधे कलेक्टर के दायरे में आती है, ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि जिस अस्पताल के ख़िलाफ़ 5 लोगों की मौत की जांच चल रही है, उससे यह दान राशि किन परिस्थितियों में व किस कारण से ली गई? सवाल यह भी है कि जब जांच चल रही है उसी समय यह दान देना और लेना कितना पारदर्शी है कहीं यह दान के रूप में प्रशासन को दी गई रिश्वत तो नहीं?’
सिटी अस्पताल ने भी दिए 11 लाख

पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए इस मामले के एक प्रेस विज्ञप्ति भी सामने आई है. इसमें गैलेक्सी अस्पताल द्वारा दान दी गई राशि का उल्लेख है. इसके साथ ही इसमें रेमेडीसीवर इंजेक्शन के मामले में पुलिस रडार में आए सिटी अस्पताल का नाम भी दिया गया है. गैलेक्सी हॉस्पिटल ने जहां 25 लाख रुपए का दान दिया, तो वहीं सिटी अस्पताल ने 11 लाख रुपए का दान दिया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आखिर जिन अस्पताल और संचालकों के विरुद्ध जांच का प्रकरण चल रहा है उनसे एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा दान लेना सवालों के घेरे में आता है.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”] कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने प्रशासन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

इस मामले में जबलपुर से कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने जिला प्रशासन को आड़े हाथ लिया है. उनका कहना है कि आपदा में अवसर के वक्त पहले जांच में लेट-लतीफी. उसके बाद नकली रेमेडीसीवर इंजेक्शन मामले में आरोपी बनाए गए व्यक्ति से दान लेना, यह विधि के विपरीत है. लखन घनघोरिया ने ये बड़ा आरोप भी लगाया कि जब 25 लाख रुपए जैसी बड़ी राशि रेड क्रॉस में जमा करवाई जा सकती है तो ऐसे में प्रशासन ने अपनी जेब में कितना डाला होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

कमलनाथ को आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं आता- सिंह

पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया द्वारा लगाए गए आरोपों पर जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने पलटवार किया है. सिंह का कहना है कि कमलनाथ को आरोप लगाने के अलावा आता ही क्या है? कमलनाथ जवाब दें कि इस आपदा की घड़ी में उन्होंने कितना दान किया है, और कितना काम किया है. इसके बाद वे दूसरों पर आरोप लगाएं. हालांकि गैलेक्सी हॉस्पिटल मामले की जांच को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन को जिम्मेदार माना है. उनका यह भी कहना है कि यह लेटलतीफी की वजह जो भी हो लेकिन इसके लिए जिम्मेदार जिला प्रशासन है. उन्होंने यह साफ किया है कि दोषी कोई भी हो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।