अरविंद सिंह लोधी
दमोह/जबेरा । सागर संभाग में चल रहे नशा मुक्ति महाअभियान को दिन-प्रतिदिन नई गति मिल रही है। भगवती मानव कल्याण संगठन और ग्रामवासियों के सहयोग से अब तक 400 से अधिक ग्राम नशामुक्त हो चुके हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला दमोह की तहसील जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलापट्टी में शराबबंदी को लेकर ग्राम स्तरीय महासभा आयोजित की गई।
इस महासभा में विशेष रूप से उपस्थित रहे –
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत, भगवती मानव कल्याण संगठन के संभागीय अध्यक्ष डॉ. सुजान सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह, ग्राम पंचायत गोलापट्टी सरपंच प्रतिनिधि बबलू यादव, झरौली सरपंच देवी सिंह, युवा मोर्चा प्रांतीय सचिव विनोद सिंह, किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सिंह धुर्वे, युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष कोमल यादव
साथ ही बड़ी संख्या में गांव के वरिष्ठजनों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिनमें भगवत राय, इमरत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जय राम विश्वकर्मा, सूरत सिंह, बोदन सिंह, बलवान यादव, भरत सिंह, निरपत सिंह सहित अनेक लोग शामिल रहे।
महासभा में लिए गए निर्णय
ग्राम पंचायत गोलापट्टी की महासभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि –
यदि कोई व्यक्ति कच्ची या पक्की शराब गांव में बेचता हुआ पकड़ा गया तो उस पर 11,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर गाली-गलौज करता है तो उस पर 5,100 का जुर्माना लगेगा।
जो व्यक्ति शराब बेचने वालों या गाली-गलौज करने वालों का सहयोग करेगा, उस पर 2,500 का जुर्माना लगेगा।
साथ ही यह भी तय किया गया कि यदि कोई व्यक्ति जुर्माना भरने से इंकार करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामवासियों ने इस निर्णय का समर्थन करते हुए संकल्प लिया कि अब गोलापट्टी गांव को पूरी तरह नशामुक्त गांव बनाया जाएगा।