इंदौर । प्रसिद्ध साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की कालजयी कृति “गोदान” पर आधारित नाटक का मंचन आज शाम इंदौर के आनंद मोहन माथुर सभागृह में किया जाएगा। यह आयोजन स्वर्गीय श्री आनंद मोहन माथुर जी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति को समर्पित है।
नाटक का निर्देशन श्री संदीप दुबे द्वारा किया गया है और इसका भव्य मंचन रंगमंच आर्ट ऑफ ड्रामा संस्था के बैनर तले प्रस्तुत किया जा रहा है।
कलाकारों की टोली में संदीप दुबे, रेखा पाण्डेय, नवीन शर्मा, प्रग्यांशु चौबे, नमन त्रिवेदी, मनीषा विवेक, आकांक्षा सिंह, रविन्द्र सिंह, रितु अग्रवाल और अनीता मित्तल सहित कई प्रमुख रंगकर्मी शामिल हैं। नाटक में महिलाओं और बच्चों की भूमिकाओं को भी विशेष रूप से दर्शाया गया है।
संगीत: लावण्या साह
प्रकाश: ओम कुमार
इस भावनात्मक और सामाजिक चेतना से परिपूर्ण नाटक में ग्रामीण भारत की गरीबी, शोषण और किसान की पीड़ा को सजीव रूप में दर्शाया जाएगा। “गोदान” न केवल एक साहित्यिक कृति है, बल्कि भारतीय समाज की सच्चाई का आईना भी है।
कार्यक्रम में शहर के प्रमुख साहित्यप्रेमी, रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की संभावना है।
दिनांक: 23 जुलाई 2025, समय: शाम 7:30 से 10:30 बजे तक |