देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती आज : इंदौर गौरव दिवस पर सजेंगे बाजार, खरीदारी में ग्राहकों को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

रंगा-रंग कार्यक्रम में सीएम शिवराज होंगे शामिल, इंदौर गौरवशाली इतिहास को बताने के लिए चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती 31 मई को इंदौर गौरव दिवस के रुप में मनाई जाएगी. गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम शहर के नेहरु स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
इस दौरान अगले 7 दिनों तक ना केवल सरकारी कार्यक्रम होंगे बल्कि बाजार भी सजाए जाएंगे और ग्राहकों को इंदौर फेस्टिवल के नाम पर स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इंदौर गौरव दिवस को लेकर प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारी की है.
गौरव उत्सव को लेकर नागरिकों में उत्साह- शंकर लालवानी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कोरोना में अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद अनाथ हुए बच्चों से भी मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे.
इंदौर गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में शनिवार को एसजीएसआइटीएस के में बैठक हुई.
इसमें सांसद शंकर लालवानी, डीएम मनीष सिंह समेत उद्योग, खेल, व्यापार आदि संगठनों के पदाधिकारी और विभिन्न धर्मों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनधि मौजूद थे. बैठक में सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर के गौरव उत्सव को लेकर नागरिकों में उत्साह है.
बाजारों में विशेष साजावट
इंदौर गौरव दिवस के तहत बाजारों में विशेष साजावट की जाएगी. विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने उपभोक्ताओं को छूट देने का फैसला लिया है. मां अहिल्याबाई होल्कर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर उनके जीवनकाल पर केंद्रित नाटक का मंचन होगा.
साथ ही उनके द्वारा देशभर में बनाए गए भवनों और मंदिरों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी. देवी अहिल्या बाई और इंदौर गौरव दिवस के नाम पर 31 मई को इंदौर के हर घर में नागरिकों से एक दीपक जलाने की अपील की गई है.
गौरव दिवस के कार्यक्रम के तहत पुराने बाजारों में विशेष साजावट की जाएगी. ग्राहकों का स्वागत मिश्री, चॉकलेट, केरी का पना, जल जीरा, ठंडाई आदि से किया जाएगा.
शीतला माता बाजार में कपड़ों के जरिए अलग-अलग कलर थीम पर सजावट की जाएगी.
कई संगठनों ने अपने स्तर पर अधिकतम दस प्रतिशत तक का डिस्काउंट देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही गौरवशाली इतिहास को बताने के लिए चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।