अरविन्द सिंह लोधी
दमोह। जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत परासई स्थित मध्य विद्यालय में आज “FLN मेला (Foundational Literacy and Numeracy Mela)” का आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस मेले में विद्यालय में अध्ययनरत प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस शैक्षणिक मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मानसिक, बौद्धिक एवं संतुलित विकास को प्रोत्साहित करना था। मेले में कुल पाँच शिक्षण टेबल बनाई गईं, जिन पर अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रत्येक टेबल पर बच्चों से वस्तुओं की पहचान, रंगों के नाम, जानवरों और सब्जियों के नाम, साथ ही अंग्रेजी, हिंदी और गणित से संबंधित प्रश्न पूछे गए। बच्चों से “यह कौन सी वस्तु है?”, “इसका रंग क्या है?” जैसे प्रश्न पूछकर उनकी समझ और स्मरणशक्ति की जांच की गई।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बताया कि यह मेला वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है, ताकि बच्चों के सीखने की गति का मूल्यांकन हो सके और उनमें आत्मविश्वास तथा प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास हो। इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिनमें श्री दान सिंह लोधी, श्री भारत सिंह लोधी, श्री ब्रह्मजीत सिंह राजपूत, श्रीमती अनीता जी और श्रीमती मनोरमा सेन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
विद्यालय परिसर में बच्चों के चेहरे उत्साह और जिज्ञासा से दमकते नजर आए। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में सीखने की ललक बढ़ाती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि “FLN मेला बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उनके सीखने की प्रक्रिया अधिक रोचक और प्रभावी बनती है।”
संक्षेप में:
स्थान: ग्राम पंचायत परासई, जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा
आयोजन: FLN मेला (Foundational Literacy and Numeracy)
उद्देश्य: बच्चों के बौद्धिक, मानसिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहन
मुख्य सहयोगी शिक्षक: दान सिंह लोधी, भारत सिंह लोधी, ब्रह्मजीत सिंह राजपूत, अनीता जी, मनोरमा सेन

